Microsoft से ज्यादा पैसे कमाता है Google, लेकिन कैसे? सत्या नडेला खुद किया खुलासा
Advertisement
trendingNow12562959

Microsoft से ज्यादा पैसे कमाता है Google, लेकिन कैसे? सत्या नडेला खुद किया खुलासा

Satya Nadella: लोगों में अक्सर इस बात को लेकर उत्सुकता होती है कि गूगल और माइक्रोसॉफ्ट में से कौन सी कंपनी ज्यादा पैसे कमाती है. दोनों का रेवेन्यू कितना है. आपको बता दें कि गूगल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से ज्यादा पैसे कमाती है. 

Microsoft से ज्यादा पैसे कमाता है Google, लेकिन कैसे? सत्या नडेला खुद किया खुलासा

Google और Microsoft दोनों ही बड़ी टेक जाइंट कंपनियां हैं. ये कंपनियां दुनियाभर में फेमस हैं. लोगों में अक्सर इस बात को लेकर उत्सुकता होती है कि कौन सी कंपनी ज्यादा पैसे कमाती है. दोनों का रेवेन्यू कितना है. आपको बता दें कि गूगल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से ज्यादा पैसे कमाती है. यह बात खुद माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला ने कही है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने हाल ही में बताया है कि गूगल माइक्रोसॉफ्ट से ज्यादा पैसा विंडोज से कमाता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

नडेला ने पॉडकास्ट में बताया 
नडेला ने एक हाल ही में पॉडकास्ट में कंपनी की चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि "क्रोम सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर बन गया है, जो हंसी की बात है क्योंकि हमने नेटस्केप को हराया था, लेकिन गूगल से हार गए." नडेला ने माना कि विंडोज एक ओपन नेचर सिस्टम है, जिस पर OpenAI के ChatGPT और गूगल के Gemini जैसे AI टूल्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, नडेला का मानना है कि माइक्रोसॉफ्ट का भविष्य अच्छा है. 

यह भी पढ़ें - कब हुई थी Youtube की शुरुआत, किसने डाला था पहला वीडियो, यहां जानें डिटेल्स

सर्च टेक्नोलॉजी 
सत्या नडेला ने सर्च टेक्नोलॉजी पर भी बात की. उन्होंने कहा पहले हम जिस तरीके से सर्च करते थे, वह बहुत पुराना था. लेकिन, नई टेक्नोलॉजी के साथ खासकर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के आने से सर्च करने का तरीका बदल रहा है. 

यह भी पढ़ें - Apple के AR स्मार्ट ग्लास में क्यों हो रही देरी, 4 प्रॉब्लम्स ने लटकाया लॉन्च, जानें कब आएगा

Apple के साथ सर्च डील 
नडेला ने बताया कि वह लंबे समय से Apple के साथ सर्च डील करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आखिरकार OpenAI ने यह डील कर ली. उन्होंने कहा कि "मैं 10 साल से ऐप्पल के साथ सर्च डील करने की कोशिश कर रहा था, इसलिए जब टिम ने आखिरकार सैम के साथ डील की, तो मैं सबसे ज्यादा खुश हुआय"

Trending news