Blinkit New Service: Blinkit अब दिल्ली-NCR में बड़ी चीज़ें भी डिलीवर करेगा. पहले Blinkit सिर्फ छोटी चीज़ें ही डिलीवर करता था, लेकिन अब आप इस ऐप से गेमिंग कंसोल, घर के उपकरण, और सूटकेस भी मंगवा सकते हैं. इससे Blinkit बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे Amazon और Flipkart से मुकाबला कर पाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Inc42 की रिपोर्ट के अनुसार, Blinkit अब बड़े सामान जैसे गेमिंग कंसोल, एयर फ्रायर और एयर प्यूरिफायर भी डिलीवर कर रहा है. इसके लिए Blinkit ने खास तरह के ट्रकों और डिलीवरी वालों की टीम बनाई है. Blinkit ने कुछ खास गोदाम भी बनाए हैं, जहां से ये बड़े सामान तेज़ी से डिलीवर किए जा सकते हैं. Blinkit ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि वो अपने ऑर्डर का औसत मूल्य बढ़ाना चाहता है.


अभी लोग खरीद रहे Blinkit से औसतन 660 रुपये का सामान


अभी, Blinkit पर लोग औसतन 660 रुपये का सामान खरीद रहे हैं. ये पिछले साल की तुलना में 8% ज़्यादा है. Blinkit अब बड़ी चीज़ें भी बेचना शुरू कर रहा है, और ऐसा ही कुछ Swiggy Instamart भी कर रहा है. Swiggy Instamart भी कुछ बड़ी चीज़ें, जैसे कि किचन के उपकरण, डिलीवर करना चाहता है.


स्विगी के सीएफओ राहुल बोथरा ने कहा, 'हम बहुत बड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान, जैसे टीवी या फ्रिज, नहीं बेचेंगे. हम सिर्फ छोटे-छोटे किचन के सामान बेचेंगे.' अगर दिल्ली-NCR में ये नया तरीका काम करता है, तो Blinkit इस सेवा को देश के दूसरे बड़े शहरों में भी शुरू कर सकता है. इससे बाज़ार में और भी ज़्यादा कंपनियां आपस में मुकाबला करेंगी.