Bluetooth Bulb: बिजली का बिल ज्यादा टेंशन देने लगा है. ज्यादा बिजली की खपत के कारण बिल भी ज्यादा आता है. उससे बचने के लिए ज्यादातर लोग Led बल्ब का इस्तेमाल करते हैं. यह ज्यादा रोशनी तो देते ही हैं, साथ ही बिजली भी कम खपत करते हैं. Led Bulbs कहीं भी अवेलेबल हो जाते हैं. इनकी कीमत भी काफी कम होती है. LED से हमें सफेद रोशनी मिलती है. लेकिन आज हम आपको ऐसे led बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी स्टाइलिश हैं और कई काम कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RSCT Bluetooth Speaker Music Bulb Price


हम बात कर रहे हैं Bluetooth Bulb के बारे में. यह रोशनी देने के साथ-साथ म्यूजिक भी देता है. यह बल्ब सामान्य बल्ब से अलग हैं. RSCT Bluetooth Speaker Music Bulb को 300 रुपये से कम में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसको रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है. बल्ब के साथ रिमोट भी मिलता है. जिससे चलाने के अंदाज को बदल देता है. 


RSCT Bluetooth Speaker Music Bulb Specifications


RSCT Bluetooth Speaker Music Bulb मल्टीकलर में आता है. इसमें कलर अपने आप बदलता है. इसके साथ ब्लूटूथ स्पीकर भी मिलेगा. यानी मोबाइल से कनेक्ट करके आप म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं. बल्ब में स्पीकर्स हैं, जिसकी मदद से म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है. 


RSCT Bluetooth Speaker Music Bulb को ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है. हो सकता है कि कंपनी अलग हो, लेकिन काम बिल्कुल वैसा ही करते हैं.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर