boAt ने पिछले हफ्ते Immortal 201 ईयरबड्स लॉन्च करने के बाद, भारत में अपनी प्रोडक्ट लाइनअप में एक नया और बजट-फ्रेंडली विकल्प शामिल किया है - Airdopes 91. ये ईयरबड्स आरामदायक इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं, जो 10mm ड्राइवर और boAt सिग्नेचर साउंड तकनीक से लैस हैं, जिसका उद्देश्य यूजर्स को एक इमर्सिव ऑडियो अनुभव प्रदान करना है. इनमें डुअल माइक ENx टेक्नोलॉजी भी शामिल है, जो कॉल क्वालिटी को बेहतर बनाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलेगा 45 घंटे का प्लेबैक टाइम


बोट Airdopes 91 की सबसे खास बातों में से एक है इसकी लम्बी बैटरी लाइफ. ये ईयरबड्स आपको एक बार चार्ज करने पर 45 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं, यानी आप लगभग दो दिन तक बिना चार्ज किए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं और भी खास बात है इसकी ASAP चार्जिंग तकनीक. सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग के साथ, आपको 120 मिनट का प्लेबैक टाइम मिल जाता है.



Airdopes 91 गेमिंग और फिल्म देखने के लिए भी बेस्ट हैं. इनमें 50ms का लो लेटेंसी मोड है, जिससे आवाज में कोई देरी नहीं होती. यानी, जो आप स्क्रीन पर देख रहे हैं, वही आवाज आपके कानों में भी सुनाई देगी. इससे गेम खेलते समय आपको फायदा होगा और फिल्मों में भी मजा आएगा.


boAt Airdopes 91 TWS Price


बोट Airdopes 91 तीन रंगों में मिलते हैं - एक्टिव ब्लैक, स्टाररी ब्लू और मिस्ट ग्रे. इनकी कीमत ₹1,199 है. आप इन्हें 1 फरवरी से Amazon.in और बोट की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.