नई दिल्ली: 17 हजार रुपए का स्पीकर सिर्फ 1149 में, सुनने में मजाक सा लगता है, लेकिन ये मुमकिन है. ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर BOSE का ब्लूटूथ स्पीकर सिर्फ 1149 रुपए में बेचा जा रहा है. दमदार साउंड वाले इस स्पीकर की ऑनलाइन डील में करीब 16 हजार रुपए का फायदा है. वायरलेस स्पीकर बनाने वाली कंपनी BOSE के छोटे स्पीकर्स का साउंड भी दमदार होता है. बोस के साउंड लिंक बार पोर्टेबल मिनी ब्लूटूथ स्पीकर की मार्केट प्राइस करीब 17 हजार रुपए है. इस स्पीकर पर ebay ने स्पेशल ऑफर जारी किया है. जिसके तहत सिर्फ 1149 रुपए में सेल कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ई-बे पर फ्लैश सेल
ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर रिफर्बिश्ड स्पीकर सेल में बेचे जाते हैं. ईबे का दावा है कि यहां मिलने वाले सभी प्रोडक्टर 100 फीसदी ओरिजनल होते हैं और क्वालिटी टेस्टेड मिलते हैं. 


जिंदगीभर मिलेगी फ्री वॉयस कॉल, रिचार्ज भी नहीं कराना होगा, जानें कैसे


ये मिलेंगे ऑफर्स


  • इस ब्लूटूथ स्पीकर के साथ 3 ऑफर भी दिए जा रहे हैं. यूजर यदि डील के दौरान कूपन कोड PREPAID20 को यूज करता है तब उसे 10% का एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलेगा.

  • ऐसे यूजर्स जो ऑनलाइन वॉलेट मोबिक्विक से पेमेंट करते हैं, उन्हें 10% का सुपरकैश भी दिया जाएगा.

  • इस स्पीकर पर यूजर को COD यानी कैश ऑन डिलिवरी के साथ शिपिंग चार्ज भी फ्री दिया जा रहा है.


आज से बस दो दिन! 356 रुपए में घर ले जाएं SAMSUNG का यह फोन


क्या हैं फीचर्स


  • इसमें 4 मोड हैं. जिसमें ब्लूटूथ, एफएम, एसडी कार्ड और पेन ड्राइव कनेक्टिविटी दी गई है. 

  • इस स्पीकर में आपको पावरफुल एफएम रेडियो भी मिलता है. 

  • स्पीकर में दमदार रिचार्जेबल बैटरी दी है. जो 7 घंटे का बैकअप देती है. 

  • स्पीकर की बैटरी से आप अपने फोन की बैटरी भी चार्ज कर सकते हैं.