BSNL पूरे देश में अपना 4G नेटवर्क शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इसकी 4G सेवाएं अब देश के कुछ चुनिंदा इलाकों में उपलब्ध हैं. BSNL द्वारा 15 अगस्त को आंध्र प्रदेश के प्रमुख शहरों और कस्बों में अपनी 4G सेवाएं शुरू करने की संभावना है. यदि आप BSNL के ग्राहक हैं और आपके पास 4G वाला स्मार्टफोन है, तो आप उन इलाकों में BSNL की 4G सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं जहां यह सेवा उपलब्ध है. BSNL 4G का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में थोड़ा सा बदलाव करना होगा. इस आर्टिकल में, हम आपको बताएंगे कि अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके आप BSNL की 4G सेवाओं का लुत्फ कैसे उठा सकते हैं...


ये भी पढ़ें- BSNL का फिर ऐसा क्रेज! धक्का-मुक्की करके सिम खरीद रहे लोग, मुंह ताकते रह गए Jio, Airtel


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे चलाएं BSNL 4G?


पहला स्टेप: अपने एंड्रॉइड फोन में सेटिंग्स ऐप खोलें.
दूसरा स्टेप: नेटवर्क और इंटरनेट खोजें और उस पर टैप करें.
तीसरा स्टेप: सिम कार्ड पर टैप करें और अपनी मनपसंद सिम कार्ड चुनें. इस मामले में, यह आपका BSNL सिम कार्ड होगा.
चौथा स्टेप: नीचे स्क्रॉल करें और 'पसंदीदा नेटवर्क प्रकार' ढूंढें और उस पर टैप करें.
पांचवां स्टेप: अगर आपके इलाके में BSNL की 4G सेवा उपलब्ध है तो मेनू से LTE चुनें. अगर नहीं, तो तेज इंटरनेट का मज़ा लेने के लिए 3G चुनें. Jio या Airtel यूजर्स 5G सर्विस का मजा लेने के लिए 5G चुन सकते हैं.


ये भी पढ़ें- BSNL 4G: ऑनलाइन पाएं अपनी पसंद का मोबाइल नंबर! आ गई नई लिस्ट, फटाफट करें बुक


जियो, एयरटेल और वीआई के प्लान्स महंगे होने के बाद से ही लोग BSNL की तरफ रुख कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बताया है कि बीएसएनएल का सब्सक्राइबर बेस काफी तेजी से बढ़ रहा है. 4जी नेटवर्क तैयार है और इसे 5जी में बदलने का काम भी शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी तकनीक वाला 4जी नेटवर्क तैयार है. इसे कुछ महीनों में पूरे देशभर में उपलब्ध किया जाएगा.