BSNL 4G: ऑनलाइन पाएं अपनी पसंद का मोबाइल नंबर! आ गई नई लिस्ट, फटाफट करें बुक
Advertisement
trendingNow12364154

BSNL 4G: ऑनलाइन पाएं अपनी पसंद का मोबाइल नंबर! आ गई नई लिस्ट, फटाफट करें बुक

Bsnl choose your mobile number online: अगर आप बीएसएनएल का नया सिम कार्ड लेना चाहते हैं, तो आप अपनी पसंद का मोबाइल नंबर खुद चुन सकते हैं. आप यह काम ऑनलाइन ही कर सकते हैं.

 

BSNL 4G: ऑनलाइन पाएं अपनी पसंद का मोबाइल नंबर! आ गई नई लिस्ट, फटाफट करें बुक

BSNL 4G: अभी हाल ही में बड़े टेलीकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल, Jio और Vi ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं, जिसकी वजह से बहुत सारे लोग बीएसएनएल का सिम कार्ड ले रहे हैं, क्योंकि बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान सस्ते हैं. इसके अलावा, बीएसएनएल पूरे देश में धीरे-धीरे अपना 4G नेटवर्क भी शुरू कर रहा है. अब तक देश के 1000 से ज्यादा जगहों पर बीएसएनएल का 4G काम करने लगा है.

अगर आप बीएसएनएल का नया सिम कार्ड लेना चाहते हैं, तो आप अपना मनपसंद मोबाइल नंबर चुन सकते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि आप अपना पसंदीदा नंबर कैसे चुन सकते हैं, तो यहां आपको बता रहे हैं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 4G की घोषणा करते ही BSNL की खुली लॉटरी! कनेक्शन पाने के लिए टूट पड़ी भीड़, मच गया तहलका

BSNL mobile number: step-by-step guide

- सबसे पहले अपने फोन में गूगल या किसी दूसरे सर्च इंजन पर जाकर "BSNL Choose Your Mobile Number" सर्च करें.
- इसके बाद आपको "cymn" लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको साउथ, नॉर्थ, ईस्ट या वेस्ट में से अपने ज़ोन का चुनाव करना है और फिर अपने राज्य का चुनाव करें.
- बीएसएनएल आपको आपके पसंद के नंबर को सीरीज़, शुरुआती नंबर, अंतिम नंबर या नंबरों के योग के आधार पर खोजने की सुविधा देता है. आप "फैंसी नंबर" टैब पर क्लिक करके फैंसी नंबर भी देख सकते हैं.
- अपना पसंदीदा नंबर चुनने के बाद, "रिजर्व नंबर" टैब पर क्लिक करके उस नंबर को रिजर्व करें.
- नंबर रिजर्व करने के लिए अपने मौजूदा नंबर पर ओटीपी पाने के लिए उस नंबर को डालें.
- ओटीपी डालकर अपने पसंदीदा नंबर को रिजर्व करें.
- नंबर रिजर्व करने के बाद, आपको अपने पसंदीदा नंबर वाला बीएसएनएल सिम लेने के लिए नज़दीकी बीएसएनएल ऑफिस जाना होगा.

ये भी पढ़ें- BSNL 4G आखिर कब होगा लॉन्च? संचार मंत्री सिंधिया ने कह दी इतनी बड़ी बात, चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी

बीते शनिवार (27 जुलाई) को BSNL के आंध्र प्रदेश सर्कल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर बताया कि उसने 10 लाख से ज्यादा नए सिम कार्ड जारी किए हैं. लेकिन कंपनी ने यह नहीं बताया कि ये नए सिम कार्ड सीधे जारी किए गए हैं या फिर पुराने नंबर को पोर्ट करके. इस साल मई में BSNL ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में 4G सेवा शुरू की थी और जल्द ही पूरे राज्य में यह सेवा शुरू होने की उम्मीद है.

Trending news