BSNL Announces New Prepaid Plans Check Prices and Benefits: बीएसएनएल (BSNL) पिछले कुछ दिनों से अपने ग्राहकों के लिए काफी दिलचस्प प्लान्स लेकर आ रहा है. कुछ समय पहले बीएसएनएल ने 228 रुपये (BSNL Rs 228 Prepaid Plan) का और एक 239 रुपये का (BSNL Rs 239 Prepaid Plan) प्लान लॉन्च किया था. आपको बता दें कि इन दो प्लान्स के बाद अब बीएसएनएल ने तीन और नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं, जिनकी कीमत काफी कम है. एक प्लान 100 रुपये से भी कम कीमत का है, एक का दाम 120 रुपये से कम है और एक 400 रुपये से सस्ता है. आइए इन प्लान्स के बारे में डिटेल में जानते हैं..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSNL ने लॉन्च किए तीन नए प्रीपेड प्लान 


जैसा कि हमने आपको बताया, 228 रुपये और 239 रुपये वाले प्लान्स को लॉन्च करने के बाद बीएसएनएल (BSNL) ने तीन और प्रीपेड प्लान्स जारी किए हैं. पहले प्लान की कीमत 99 रुपये है, दूसरा प्लान 118 रुपये का है और तीसरे प्लान को 319 रुपये में खरीदा जा सकता है. आगे हम आपको बताएंगे कि अलग-अलग प्लान्स में आपको कौन से बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.  


BSNL का 99 रुपये वाला प्लान 
बीएसएनएल (BSNL) ने जो तीन प्लान्स लॉन्च किए हैं, उनमें से पहले प्लान की कीमत 99 रुपये है. ये प्लान किसी डेटा या एसएमएस बेनिफिट्स के साथ तो नहीं आता है लेकिन इसमें आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है. इस प्रीपेड प्लान में आपको फ्री PRBT सर्विस भी दी जा रही है जिससे आप अपने पसंद की कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है.


BSNL का 120 रुपये से सस्ता प्लान 


बीएसएनएल (BSNL) का जो प्लान 120 रुपये से सस्ता है, उसकी कीमत 118 रुपये है. 20 दिनों की वैधता वाले इस प्रीपेड प्लान में बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 0.5GB डेली डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और फ्री PRBT सेर्विस के फायदे ऑफर कर रहा है. डेली डेटा के खत्म होने के बाद आपके इंटरनेट की स्पीड को घटाकर 40Kbps कर दिया जाएगा. इसमें आपको एसएमएस की सुविधा नहीं दी जा रही है. 


BSNL का 319 रुपये वाला प्लान 


319 रुपये वाले प्लान मे यूजर्स को करीब 10GB डेटा, कुल मिलाकर 300 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 65 दिनों की है. इसमें आपको डेटा, एसएमएस और कॉलिंग, तीनों तरह के फायदे दिए जा रहे हैं और इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है.   


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.