BSNL की नई सर्विस ने उड़ाए Jio, Airtel यूजर्स के होश! ये यूजर्स Free में देख सकेंगे 500 से ज्यादा लाइव चैनल्स
इस नई सेवा को पिछले महीने कंपनी के नए लोगो और अन्य सुविधाओं के साथ लॉन्च किया गया था. IFTV, BSNL के फाइबर-टू-द-होम (FTTH) नेटवर्क का इस्तेमाल करता है और ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी वाले लाइव टीवी और पे-टीवी ऑप्शन देता है.
BSNL New Service: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत के कुछ हिस्सों में अपनी पहली फाइबर-बेस्ड इंटरनेट टीवी सेवा, IFTV, शुरू की है. इस नई सेवा को पिछले महीने कंपनी के नए लोगो और अन्य सुविधाओं के साथ लॉन्च किया गया था. IFTV, BSNL के फाइबर-टू-द-होम (FTTH) नेटवर्क का इस्तेमाल करता है और ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी वाले लाइव टीवी और पे-टीवी ऑप्शन देता है.
देख सकेंगे 500 से ज्यादा चैनल्स
IFTV के लॉन्च से पहले, BSNL ने देश भर में हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस देने के लिए नेशनल वाई-फाई रोमिंग सर्विस शुरू की थी. इससे यूज़र्स को डेटा खर्च कम करने में मदद मिली. शुरुआत में, IFTV सेवा मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी, जिसमें 500 से ज़्यादा लाइव टीवी चैनल्स अच्छी क्वालिटी में स्ट्रीम किए जा सकेंगे.
डेटा खत्म होने के बाद भी चलेगा
रिलायंस Jio और भारती Airtel की लाइव टीवी सेवाओं के उलट, BSNL की IFTV सेवा यूजर्स के डेटा को खत्म नहीं करती है. स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला डेटा उनके FTTH पैक से नहीं काटा जाएगा और अनलिमिटेड स्ट्रीमिंग मिलेगी.
BSNL की योजना Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Netflix, YouTube, और ZEE5 जैसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म के साथ-साथ गेमिंग ऑप्शन्स भी देने की है. लेकिन अभी IFTV सेवा सिर्फ Android 10 या उससे ऊपर वाले Android TVs के साथ काम करती है. ग्राहक Google Play Store से BSNL Live TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
BSNL के ग्राहक BSNL सेल्फकेयर ऐप के ज़रिए आसानी से इस सेवा को ले सकते हैं. इस नए लॉन्च से BSNL की पहले से चल रही इंटरनेट टेलीविज़न (IPTV) सेवा और भी मज़बूत हुई है. कंपनी का मकसद है कि वो ग्राहकों को सुरक्षित, सस्ती और अच्छी सेवाएं दे.