नई दिल्ली. देश में मोबाइल फोन्स के साथ-साथ उनसे जुड़ी टेलीकॉम कंपनियों की लोकप्रियता और उनका मार्केट भी बढ़ता दिखाई दे रहा है. वैसे तो निजी टेलीकॉम कंपनियों का बोलबाला है लेकिन अगर सरकारी टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल का नाम सबसे पहले जुबान पर आता है. पिछले महीने बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में कुछ तब्दीलियां करी थीं. आइए जानते हैं कि वे क्या थीं और उनका आप पर क्या असर पड़ेगा... 


बीएसएनएल ने प्रीपेड प्लान्स में किया बदलाव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले महीने बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड प्लान्स में कुछ बड़े बदलाव किये. इनडायरेक्ट टैक्स हाइक के अंतर्गत बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन प्लान के फायदों में कटौती कर दी. अब बीएसएनएल अपने पोस्टपेड प्लान्स के शुल्क को बढ़ाने जा रहा है. 


बीएसएनएल इस प्लान के कस्टमर्स को करेगा विस्थापित 


अपने पोस्टपेड प्लान्स के दाम को बढ़ाने की ओर कदम बढ़ाते हुए बीएसएनएल ने यह कह दिया है कि वो अपना 99 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान बंद कर रहे हैं. जिन ग्राहकों ने इस प्लान को लिया हुआ है वो इस प्लान की वैधता को पूरा कर सकते हैं और इसके बाद इस प्लान के बंद होने की सूचना ग्राहक को एक एसएमएस द्वारा मिल जाएगी.


इस एसएमएस में क्या लिखा होगा 


सभी बीएसएनएल यूजर्स को कंपनी से एक एसएमएस आएगा जिसमें यह लिखा होगा कि कंपनी अपना 99 रुपये वाला प्लान बंद कर रही है और इसलिए 1 सितंबर से यूजर्स को प्लान 199 पर विस्थापित कर दिया जाएगा.  साथ ही, प्लान 199 की सारी जानकारी भी इस मैसेज में दी गई होगी. 


99 रुपये और 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान 


ग्राहक को 99 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज के 100 एसएमएस और पूरे माह के लिए 25GB इंटरनेट मिलता था. अब यही सारी सुविधाएं आपको 199 रुपये में मिलेंगी. अर्थात दोनों प्लान के बेनेफिट्स में कोई अंतर नहीं है लेकिन कीमत 100 रुपये से बढ़ा दी गई है. 


बीएसएनएल ने प्लान्स की वैधता घटाई 


बीएसएनएल ने अपने और भी कई सारे प्लान्स की वैधता को घटाया है. आपको बता दें कि बीएसएनएल का 49 रुपये वाला एंट्री-लेवल वाउचर, जिसकी वैधता 28 दिनों की थी, अब घटाकर 24 दिनों की कर दी गई है. जहां 75 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब 60 की जगह 50 दिनों तक मान्य रहेगा वहीं 94 रुपये वाला एसटीवी 90 दिन की जगह केवल 75 दिनों तक की वैधता के साथ आएगा. 106 और 207 रुपये वाले वाउचर अब 100 दिन की जगह 84 दिनों की मान्यता के साथ आएंगे और अगर आप इस टेलीकॉम कंपनी का 197 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लेते हैं, तो वो आपको 180 दिनों की जगह 150 दिनों तक बेनेफिट्स देगा.


VIDEO-