ChatGPT लाया नया चैट हिस्ट्री फीचर, जानिए क्या है यह और कैसे करता है काम
OpenAI ने सभी के लिए ChatGPT का चैट हिस्ट्री फीचर शुरू किया. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी चैट को उनके मॉडल को बेहतर बनाने के लिए देना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. आप अपनी चैट हिस्ट्री को बिना किसी चिंता के देख सकते हैं.
OpenAI ने सभी के लिए ChatGPT का चैट हिस्ट्री फीचर शुरू कर दिया है. इसका मतलब है कि अब आप अपने पूछे गए सवालों और ChatGPT के जवाबों को बाद में देख सकते हैं, वो भी चाहे आप फ्री में इस्तेमाल कर रहे हों या पेड Plus वर्जन. पहले, इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी चैट को उनके मॉडल को बेहतर बनाने के लिए देना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. आप अपनी चैट हिस्ट्री को बिना किसी चिंता के देख सकते हैं. अभी के लिए ये फीचर सिर्फ वेबसाइट पर काम करता है, लेकिन जल्द ही ये मोबाइल ऐप पर भी आने वाला है.
क्या है ChatGPT Chat History Feature?
चैट हिस्ट्री फीचर चालू करने से आप जब चाहें अपनी पुरानी बातचीत को ChatGPT के साथ जारी रख सकते हैं. ऐसा लगेगा जैसे आपने कभी बातचीत रोकी ही नहीं थी. साथ ही, आप अब ऐसे चैट भी कर सकेंगे जिन्हें बाद में देखने की जरूरत नहीं है, उन्हें हिस्ट्री में नहीं सेव किया जाएगा. ध्यान दें, अगर आपने पहले कभी चैट हिस्ट्री सेव ना करने का विकल्प चुना था, तो ये फीचर आपके लिए अब भी बंद रहेगा.
अब हुआ उपलब्ध
अब सभी ChatGPT Plus यूजर्स (यूरोप और कोरिया को छोड़कर) चैटबॉट का मेमोरी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर को फरवरी में टेस्ट के लिए लॉन्च किया गया था. इस फीचर की मदद से आप ChatGPT Plus को कुछ खास चीज़ें याद रखने के लिए कह सकते हैं. साथ ही, आपकी बातचीतों को आधार बनाकर ये खुद भी आपके बारे में सीखेगा, ठीक वैसे ही जैसे दूसरे ऐप्स अपने यूजर्स के बारे में सीखते हैं.
OpenAI का कहना है कि ये मेमोरी फीचर ChatGPT को आपका बेहतर साथी बनाएगा. आप इसे जो भी चीज़ें याद रखने के लिए कहते हैं, वो उन्हें याद रख लेगा और उसी हिसाब से आपकी मदद करेगा. उदाहरण के लिए, आप बार-बार इसको कॉफी शॉप ढूंढने में मदद के लिए कहते हैं, तो ये आपको याद रख कर के अगली बार खुद ही सुझाव दे सकता है. साथ ही, आप ये भी कंट्रोल कर सकते हैं कि ChatGPT क्या याद रखे और क्या भूल जाए.