chatgpt down globally: कल रात चैटजीपीटी काफी थोड़ी देर के लिए काम बंद हो गया था, लेकिन अब ठीक हो गया है. दुनिया भर के लोगों, जिनमें भारत के लोग भी शामिल हैं, उनको चैटजीपीटी इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही थी. कंपनी ने बताया है कि अब समस्या ठीक हो गई है. कल रात चैटजीपीटी को कई लोग इस्तेमाल नहीं कर सके. लोगों ने एक्स पर जाकर अपनी परेशानी रखी, जिसके बाद ओपनएआई ने 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोला OpenAI


ओपनएआई ने बताया कि सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट से लेकर 9 बजकर 23 मिनट तक उनके असिस्टेंट्स एपीआई पर कोई भी काम नहीं हो पा रहा था. ओपनएआई के प्लेग्राउंड में भी असिस्टेंट्स काम नहीं कर रहे थे. लेकिन अब ये समस्या ठीक हो गई है.


मिलीं कई शिकायतें


दुनिया भर में होने वाली वेबसाइट की दिक्कतों को दिखाने वाली एक वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी बताया कि चैटजीपीटी में दिक्कत आने की बहुत सारी शिकायतें आई हैं. इसके मुताबिक, सबसे ज्यादा दिक्कत रात करीब साढ़े नौ बजे हुई, जब करीब 470 शिकायतें मिलीं. इनमें से 80% लोगों को चैटजीपीटी इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई, 17% लोगों को वेबसाइट में दिक्कत हुई और 3% लोगों को चैटजीपीटी ऐप में दिक्कत हुई.


ओपनएआई ने इस दिक्कत को माना है. सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर उन्होंने बताया कि 'हम जांच कर रहे हैं - हम अभी चैटजीपीटी में बहुत सारी गलतियां होने की वजह पता कर रहे हैं.' 


यूजर्स ने एक्स पर मचाया बवाल


एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर लोगों ने बताया कि चैटजीपीटी काम नहीं कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'सब लोग ये देखने के लिए एक्स पर आ रहे हैं कि क्या चैटजीपीटी बंद हुआ है. #ChatGPTDown' एक और व्यक्ति ने वेबसाइट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, 'मैं सिर्फ यह देख रहा हूं कि लोग कैसे #ChatGPTDown हैशटैग लगाकर अपनी ही जानकारी ऑनलाइन डाल रहे हैं.' एक और व्यक्ति ने एक्स पर लिखा, 'अरे @OpenAI, क्या हो रहा है? #ChatGPT अभी काम नहीं कर रहा है! #AI #ChatGPT #chatgptdown'