Samsung अपना कम कीमत वाला एक स्मार्टफोन बहुत जल्द लॉन्च करने जा रहा है. यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा, जिसका नाम Samsung Galaxy A14 5G है. फोन को कई वेरिफिकेशन्स वेबसाइट्स पर स्पॉट किया गया है. इसके अलावा Samsung India की साइट पर सपोर्ट पेज भी बनाया गया है. अब फोन कई फीचर्स के साथ गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर दिखाई दिया है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy A14 5G के बारे में डिटेल में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Galaxy A14 5G में मिलेगा नॉच डिस्प्ले


Google Play console site पर फोन को 'Samsung S5e8535' कोड नेम के साथ देखा गया है. लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में Exynos 1330 प्रोसेसर होगा. इसके अलावा फोन में 950 मेगाहर्ट्ज पर चलने वाला Mali-G68 GPU भी होगा. फोन में FHD+ रिजॉल्यूशन वाला वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा.


पता चला है कि फोन में 6GB RAM और कई स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे. वहीं खबर यह भी है कि कुछ क्षेत्रों में फोन को MediaTek Dimensity 700 वैरिएंट मिलेगा. बता दें, Galaxy A13 5G को भी डायमेंशन 700 पावर देता है.


Samsung Galaxy A14 5G Specifications


Galaxy A14 5G में 60hz रिफ्रेश रेट के सात 6.5-इंच की IPS LCD स्क्रीन मिलेगा. फोन में कितने MP का कैमरा होगा, इस चीज को भी लीक किया जा चुका है. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर होगा. इसके अलावा फ्रंट में 13MP का कैमरा होगा. वहीं बैटरी की बात करें तो फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं