Night Bulb: घरों में आमतौर पर रात के समय नाइट लैंप जलाने का चलन रहता है लेकिन इन्हें खरीदना थोड़ा सा महंगा हो सकता है क्योंकि इनकी कीमत काफी ज्यादा रहती है. अगर आप नाइट लैंप का कोई सस्ता ऑप्शन तलाश रहे हैं तो आपके लिए मार्केट में खास तरह की एलईडी लाइट मौजूद है जो नाइट लैंप का काम बखूबी करती है और इसकी कीमत सुनने के बाद आपको यकीन ही नहीं होगा. दरअसल ग्राहक इस नाइट लैंप को अपने घर में, दफ्तर में या फिर अपनी कार में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी लाइटिंग काफी तेज रहती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन सा है ये बल्ब और क्या है इसकी खासियत 


जिस बल्ब की हम बात कर रहे यहीं असल में वो एक यूएसबी नाइट एलईडी लैम्प है और इसका इस्तेमाल करके ग्राहक बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते हैं क्योंकि आप अपने स्मार्टफोन के चार्जर से लेकर पावर बैंक तक में इसे लगा सकते हैं और फिर ये जबरदस्त रोशनी देता है. अगर आपको ऐसा लगता है कि ये आपके बजट में फिट नहीं होगा तो ऐसा नहीं है क्योंकि इसे खरीदने के लिए आपको सिर्फ 25 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. मुझे नहीं लगता मार्केट में इससे सस्ता बल्ब आपको मिल सकता है. 


कितनी है कीमत 


अमेजन पर मौजूद QOCXRRIN EL-678 USB LED Night Light Mini USB LED Light Flexible USB LED Ambient Light Mini USB LED Light के 4 यूनिट्स को ग्राहक सिर्फ 99 रुपये में खरीद सकते हैं. ये बेहद ही किफायती है और आप आसानी से इसे अपनी पॉकेट में रख सकते हैं. इसे इसकी रोशनी किसी लैम्प जितनी ही होती है. ऐसे में आपको ज्यादा सोंच विचार करने की जरूरत नहीं पड़ती है. ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.  


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं