नई दिल्ली. आज तो हर किसी के पास एक मोबाइल फोन है. लेकिन उस मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए रिचार्ज प्लान्स की जरुरत होती है. हर कोई अपने फोन के लिए ऐसे प्लान्स ढूंढ रहा है जो किफायती भी हों और साथ ही कम पैसों में ज्यादा फायदे भी दे सकें. भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को ऐसे ही प्लान देती हैं. चलिए रिलायंस जियो और एयरटेल के इन प्लान्स के बारे में आपको भी बताते हैं...


एयरटेल का 448 रुपये का प्लान 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह प्लान ग्राहकों को 28 दिनों के लिए रोज 3GB डाटा, 100 फ्री एसएमएस और देश के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है. इसके अलावा इस प्लान को खरीदने पर ग्राहकों को डिज़्नी+हॉटस्टार वीआईपी का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन, एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक की फ्री एक्सेस भी मिलेगी.


एयरटेल का 398 रुपये का प्लान 


448 वाले प्लान की तरह इसमें भी ग्राहक को 28 दिन के लिए रोज़ 100 फ्री एसएमएस और 3GB डाटा, और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स मिलेंगी. एयरटेल प्रीमियम और विंक म्यूजिक के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ कंपनी अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल वर्ज़न का 30 दिन का ट्रायल भी दे रही है. इस प्लान की वैधता 28 दिन की है. 


जियो का 401 रुपये का प्लान 


28 दिन की वैधता वाले जियो के इस प्लान में ग्राहकों को रोज 3GB डाटा तो मिल ही रहा है पर बोनस की बात यह है कि कंपनी अपने सब्सक्राइबर्स को फ्री 6GB डाटा और दे रही है. साथ ही, आप रोज़ 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स कर सकेंगे. आपको जियो एप्स के साथ-साथ डिज़्नी+हॉटस्टार वीआईपी का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.


जियो का 349 रुपये का प्लान 


जियो के इस प्लान का आनंद आप 349 रुपये देकर उठा सकते हैं. इस प्लान में आपको रोज़ 3GB डाटा मिलेगा, आप रोज़ 100 एसएमएस कर सकेंगे और साथ ही, आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स कर सकेंगे. इसके साथ-साथ आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी, आदि सभी जियो एप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिलेगा. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.