CCTV Camera APP: अगर आपके घर में कई पुराने फोन पड़े हुए हैं, तो अब आप इनका इस्तेमाल करके अपने घर को चोरी-चकारी से बचा सकते हैं. दरअसल इन स्मार्टफोन्स के लिए मार्केट में कुछ ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो बड़ी ही आसानी से इन्हें सीसीटीवी कैमरा बना सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अल्फ्रेड होम सिक्योरिटी कैमरा


तमाम अवॉर्ड्स से नवाजे जा चुके इस सिक्युरिटी ऐप को घर की सुरक्षा के मामले में काफी अच्छा माना जाता है. ये मोबाइल ऐप रिमोट ऐक्सेस, लाइव वीडियो और जूम जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको कुछ स्टोरेज कपैसिटी भी मिलती है जिससे आप रिकॉर्डिंग्स को सेव कर सकेंगे. इसमें आपको मोशन डिटेक्शन और सेरेन के फीचर भी मिलेंगे. इसका एक फ्री और एक पेड वर्जन है.


आईपी वेबकैम


साफ सुथरे इंटरफेस वाला यह सिक्योरिटी ऐप बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस ऐप में वेब ब्राउजर या VLC ऐप पर वीडियो देख सकते हैं. टू-वे ऑडियो का सपोर्ट होने से दूसरे फोन से बात भी की जा सकती है. लो बैटरी लेवल, मोशन डिटेक्शन जैसे फीचर भी मिलते हैं. इसका एक प्रीमियम वर्जन भी है.


वॉर्डनकैम


मोबाइल डेटा और वाईफाई, हर तरह के नेटवर्क पर काम करने वाला यह ऐप आपको गूगल ड्राइव और ड्रॉप बॉक्स जैसे ऐप्स का भी सपोर्ट देता है. इसमें आपको टू-वे ऑडियो, मोशन डिटेक्शन जैसे कई सारे फीचर्स भी मिलते हैं. साथ ही, ऐप का यूजर इंटेरफेस भी इस्तेमाल करने के लिए काफी आसान है.