Diwali Lights: दिवाली का त्योहार रंग-बिरंगे दीयों, मिठाइयों और आतिशबाजी से जगमगाता है. लेकिन, प्रदूषण और सुरक्षा की चिंताओं के कारण कई लोग पटाखे फोड़ने से बचते हैं. लोग अब पटाखों का विकल्प खोज रहे हैं. लोगों की इस परेशानी को खत्म करती हैं पटाखों जैसी आवाज करने वाली झालरें. इन झालरों को क्रैकर लाइटिंग के नाम से भी जाना जाता है. ये एक ऐसी नई और रोमांचक चीज है जो लोगों को दिवाली पर बिना आवाज और प्रदूषण के पटाखों का पूरा मजा देती है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये झालरें कैसे काम करती हैं?
ये झालरें आमतौर पर छोटी-छोटी LED लाइट्स से बनी होती हैं. इन लाइट्स को एक विशेष तरीके से जोड़ा जाता है, जिससे ये लगातार चमकती रहती हैं और पटाखों जैसी आवाज करती हैं. इनमें एक छोटा सा माइक्रोचिप भी होता है जो इन लाइट्स को कंट्रोल करता है. ये पूरी तरह सुरक्षित होती हैं और इनसे कोई धुआं या प्रदूषण नहीं निकलता. इन झालरों को घरों, दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर सजाया जा सकता है. आप इन झालरों को लोकल मार्केट और ऑनलाइन स्टोर्स से आसानी से खरीद सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - Logitech ने भारत में लॉन्च किया नया वायरलेस माउस, जानें इसकी कीमत और खासियत


इन झालों के क्या फायदे हैं?
सुरक्षित -
ये झालरें पूरी तरह सुरक्षित होती हैं और इनसे आग लगने या चोट लगने का कोई खतरा नहीं होता. 
पर्यावरण को नुकसान नहीं - ये झालरें प्रदूषण मुक्त होती हैं और पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती हैं. 
किफायती - पटाखों के मुकाबले ये झालरें काफी सस्ती होती हैं. इससे आपके पैसे भी बचते हैं. 
बार-बार इस्तेमाल - इन झालरों को एक बार खरीद कर बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है. 
रंग-बिरंगे विकल्प - ये झालरें कई रंगों और डिजाइनों में उपलब्ध होती हैं. आप अपनी मर्जी के हिसाब से चुन सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - Google Gemini को मिल सकता है नया फीचर, बिना फोन अनलॉक किए कर सकेंगे कॉल और मैसेज


क्यों चुनें पटाखों के बजाय झालरें?
प्रदूषण -
पटाखों से निकलने वाला धुआं हवा को प्रदूषित करता है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.
शोर - पटाखों की आवाज बहुत तेज होती है और बच्चों और बुजुर्गों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है.
कोई खतरा नहीं - इन लाइट्स में किसी तरह का कोई खतरा नहीं होता. आप इन्हें आसानी से लगा सकते हैं. 
पशु-पक्षियों को डर नहीं - पटाखों की आवाज से पशु-पक्षी डर सकते हैं और परेशान हो सकते हैं. वहीं, इन लाइट्स से ऐसा कुछ नहीं होता.