नई दिल्ली: 'प्राइवेसी अफेयर्स' नाम की एक रिसर्च फर्म ने खुलासा किया है कि 1.5 अरब फेसबुक यूजर्स का डाटा 'हैकर फोरम' पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में हैकर फोरम पर नाम, ई-मेल, स्थान, लिंग, फोन नंबर और फेसबुक यूजर आईडी की जानकारी मिली. 1.5 अरब फेसबुक यूजर्स का पब्लिकली डाटा मिलना चिंता का विषय है.


कैसे लीक हुआ डाटा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि बिक्री के लिए मिला डाटा यह नहीं दर्शाता है कि विक्रेता ने वास्तव में फेसबुक के सिस्टम में सेंध लगाई थी. बताया जा रहा है कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डाटा स्क्रैप करके लिया गया था. चोरी किया गया डाटा हैकर को पासवर्ड हैक करने का सुराग दे सकता है, उन्हें एक बार के लॉगिन कोड, स्कैम टेक्स्ट संदेश भेजने और बहुत कुछ करने की अनुमति देता है.


यह भी पढ़ें: Flipkart और Amazon की सेल में Smart TVs पर मिल रही हैं मस्त डील्स, जानकार खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर


कई सालों से कंपनी करती हैं ऐसे ही डाटा लीक


नई रिपोर्ट से पता चलता है कि इस पोस्ट को अब हैकर फोरम से हटा लिया गया है. इसके साथ ही प्राइवेसी अफेयर्स ने कहा कि मंचों पर उपलब्ध कराए गए नमूनों से उन्होंने जो डाटा जांचा, वह वैध प्रतीत होता है. डाटा के विक्रेता का दावा है कि उनका ग्रुप पिछले 4 सालों से चल रहा है और अब तक 18,000 से अधिक ग्राहकों की सेवा कर चुका है.


हाल ही में हुआ था फेसबुक आउटेज


बताते चलें कि हाल ही में फेसबुक और उसकी सहयोगी कंपनियों को 6 घंटे तक ग्लोबल आउटेज का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण इसके CEO मार्क जुकरबर्ग को 7 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ. इसके साथ ही सिलिकॉन वैली फर्म के शेयरों में लगभग 5% की गिरावट आई थी.


LIVE TV