Dell ने भारत में लेटेस्ट Intel Core Ultra प्रोसेसर से चलने वाले AI वाले नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं. ये गेमिंग और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए अच्छे हैं. इन लैपटॉप्स में  XPS 14 (9440), XPS 16 (9640), Alienware m16 R2 और Inspiron 14 Plus (7440) शामिल हैं. XPS लैपटॉप 14 और 16 इंच स्क्रीन के साथ आते हैं और इनमें खास AI फीचर्स भी हैं. Alienware m16 R2 गेमर्स के लिए बनाया गया है, ये तेज चलता है, आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है और इसमें गेम खेलने के लिए खास सेटिंग्स भी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Inspiron 14 Plus के बारे में


Dell के नए लैपटॉप्स में Inspiron 14 Plus भी शामिल है, जो दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है और लंबे समय तक चलने के लिए बनाया गया है. XPS 16 कंपनी का अब तक का सबसे ताकतवर XPS लैपटॉप है, जो पिछले मॉडल से 45% ज्यादा तेज चलता है. वहीं, XPS 14 नई AI टेक्नोलॉजी की मदद से तेजी से वीडियो एडिटिंग और कंटेंट क्रिएशन करने में मदद करता है. इन दोनों लैपटॉप्स में खास AI फीचर्स हैं, जैसे AI असिस्टेंट Copilot जो आपकी मदद करेगा और आपका काम आसान बनाएगा.


Alienware m16 R2 को किया गया रि-डिजाइन


कम्यूनिटी से मिले सुझावों के आधार पर Alienware m16 R2 को फिर से डिजाइन किया गया है. 15% छोटा साइज, बेहतर एयरफ्लो और कई तरह की जगहों पर गेम खेलने के लिए उपयुक्त नया स्टेल्थ मोड फीचर इसे खास बनाता है. इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए लेटेस्ट Intel Core Ultra 9 185H प्रोसेसर, NVIDIA GeForce RTX 40 सीरीज ग्राफिक्स और गेमिंग के लिए बेहतरीन 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 240Hz QHD+ स्क्रीन दी गई है.


Dell का ये Inspiron 14 Plus लैपटॉप काफी मजबूत है, इसे कई तरह के टेस्ट कराए गए हैं जो आमतौर पर सेना के सामान के लिए किए जाते हैं. ये टेस्ट पास करने की वजह से इसे मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला है. इसकी स्क्रीन भी बेहतरीन है, 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो और 2.2K रिजॉल्यूशन के साथ वीडियो कॉल के लिए ऑटो फ्रेमिंग और आंखों से कॉन्टैक्ट जैसी AI खूबियां भी हैं.


Dell के नए लैपटॉप की कीमतें:


Inspiron 14 Plus (7440) - ₹105,999 (पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध)
Alienware m16 R2 - ₹1,49,999 (9 अप्रैल, 2024 से उपलब्ध)
XPS 14 (9440) - ₹1,99,990 (25 अप्रैल, 2024 से उपलब्ध)
XPS 16 (9640) - ₹2,99,990 (25 अप्रैल, 2024 से उपलब्ध)