Digital Arrest Scam: SBI कर्मचारी ने ठगों को ही बनाया बेवकूफ, बुजुर्ग के बचाए 13 लाख रुपये
हैदराबाद के एक 61 साल के डॉक्टर को धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया. धोखेबाजों ने उन्हें फोन करके बताया कि वो `Digital Arrest` में हैं. उन्होंने डॉक्टर से कहा कि वो अपना पैसा निकाल लें और अपने फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ दें, नहीं तो उन्हें परेशानी होगी.
Digital Arrest Scam: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बहुत ही चतुराई से एक बुजुर्ग व्यक्ति को बड़ी आर्थिक ठगी से बचाया. इस घटना से पता चलता है कि आजकल ऑनलाइन धोखेबाज लोग बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहे हैं. NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के एक 61 साल के डॉक्टर को धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया. धोखेबाजों ने उन्हें फोन करके बताया कि वो 'Digital Arrest' में हैं. उन्होंने डॉक्टर से कहा कि वो अपना पैसा निकाल लें और अपने फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ दें, नहीं तो उन्हें परेशानी होगी.
इस तरह बचाए 13 लाख रुपये
हैदराबाद के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की एसी गार्ड्स शाखा में एक सतर्क बैंक अधिकारी ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को 'डिजिटल गिरफ्तारी' के जाल में फंसने से बचा लिया. इस तरह उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति के 13 लाख रुपये बचा लिए. रिपोर्ट के मुताबिक, SBI के कर्मचारी सूर्या स्वाथी ने देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति बैंक में बहुत परेशान था. जब उन्होंने उस बुजुर्ग व्यक्ति से पूछा कि वो इतना पैसा क्यों निकाल रहे हैं, तो बुजुर्ग व्यक्ति सही जवाब नहीं दे पाया. इससे सूर्या स्वाथी को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है.
ब्रांच में परेशान घूम रहा था बुजुर्ग
सूर्या स्वाथी और उनके ब्रांच मैनेजर कुमार गौड़ ने बुजुर्ग व्यक्ति की मदद करने के लिए बहुत कोशिश की. उन्होंने देखा कि बुजुर्ग व्यक्ति बहुत परेशान है और बार-बार बैंक आ रहा है. जब उन्होंने ध्यान से देखा तो पाया कि बुजुर्ग व्यक्ति किसी से फोन पर बात कर रहा है और वो लोग उसे डरा-धमका रहे हैं. उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति को कुछ न्यूज आर्टिकल्स भी दिखाए, जिनमें बताया गया था कि 'डिजिटल गिरफ्तारी' वाला मामला एक धोखाधड़ी है और ऐसा कुछ नहीं होता है.
आखिरकार, कई बार बैंक जाने और बैंक कर्मचारियों से बात करने के बाद, बुजुर्ग व्यक्ति को समझ आ गया कि उसे धोखा दिया जा रहा है. उसने धोखेबाज का फोन काट दिया और बैंक कर्मचारियों को उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया.
कैसे बचें Digital Arrest Scam से?
- कभी भी फोन या ईमेल पर अपनी बैंक अकाउंट की जानकारी, जैसे कि अकाउंट नंबर, पासवर्ड, या CVV नंबर, किसी को न बताएं.
- अगर किसी का फोन आए और वो कहे कि वो बैंक या पुलिस से फोन कर रहा है और आपको कोई परेशानी हो सकती है, तो पहले उस व्यक्ति की बातों की सच्चाई जांच लें.
- आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या बैंक शाखा जाकर जानकारी ले सकते हैं.
- अगर आपको कोई बात समझ नहीं आ रही है, तो सीधे अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके पूछें.
- साइबर क्राइम के बारे में जानकारी हासिल करें, ताकि आप सावधान रह सकें और धोखाधड़ी से बच सकें.