जिंदगी भर बिना बैटरी के चलेगी ये लाइट, ना चार्ज करने की टेंशन ना सेल बदलने का झंझट!
Pocket Torch: इस टॉर्च में कभी भी आपको सेल डालने की जरूरत नहीं पड़ती है और ना ही इसे कभी चार्ज करना पड़ता है, ये बेहद किफायती है और आपके पॉकेट में फिट हो जाती है.
Dynamo Torch Online: टॉर्च एक ऐसा गैजेट है जिसकी जरूरत हर किसी को पड़ती ही है क्योंकि कई बार घर में अचानक से लाइट चली जाती है या फिर आपको रात में घर से बाहर जाना पड़ता है ऐसे में रोशनी के लिए टॉर्च पर ही निर्भर रहना पड़ता है. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि लंबे समय तक इस्तेमाल ना होने के कारण टॉर्च खराब हो जाती हैं या फिर इनकी बैटरी खत्म हो जाती है और जब जरूरत लगती है उस दौरान आप इन्हें इस्तेमाल में नहीं ले आ पाते हैं. ऐसे में आपको किसी तरह की परेशानी ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए कैसी धमाकेदार टॉर्च लेकर आए हैं जो ना सिर्फ दमदार लाइट जनरेट करती है बल्कि इसे जिंदगी भर चार्ज भी नहीं करना पड़ेगा. अगर आपको यह बात थोड़ी कन्फ्यूजिंग नजर आ रही है कि आखिर कोई टॉर्च जिंदगी भर कैसे बिना चार्जिंग के चल सकती है तो अब हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
कौन सी है ये टॉर्च
दरअसल जिस डिवाइस के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो एक डायनेमो टॉर्च है, इसका मतलब यह हुआ कि आपको यह टोर्च चार्ज नहीं करनी पड़ती है क्योंकि इसमें एक पावरफुल डायनेमो का इस्तेमाल किया जाता है. यह डायनेमो बिजली बनाने का काम करता है और इसके लिए आपको ना ही किसी तरह का फ्यूल खर्च करना पड़ता है और ना ही इसे चार्ज करना पड़ता है. ऐसे में आप अगर इस टॉर्च को एक बार खरीद लेते हैं तो आपको जिंदगी भर के लिए इसे चार्ज करने या इसमें बैटरी लगाने के लिए कोई खर्च नहीं करना पड़ता है तो कुल मिलाकर यह जिंदगी भर के लिए फ्री हो जाती है.
कैसे काम करती है यह टॉर्च
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस टोर्च में एक डायनेमो इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में इसकी बनावट थोड़ी अलग रहती है. दरअसल डायनेमो को यूजर द्वारा ही चलाया जाता है जिससे इसमें लगे हुए बल्ब को पावर मिलती है और वह जलने लगता है. यह टॉर्च एडवेंचर के शौकीनों को ध्यान में रखकर तैयार की जाती है. इस टॉर्च को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है और आप अगर चाहे तो इसे अपनी पॉकेट में रख कर कहीं पर भी ले जा सकते हैं और यह पूरी तरह से वॉटरप्रूफ भी होती है. आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से इसे ₹500 से लेकर ₹700 के बीच खरीद सकते हैं.