Heating Fan: सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल आम बात बात है. ज्यादातर घरों में रूम हीटर का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, अगर आप चाहें तो आप एक ऐसा पंखा भी खरीद सकते हैं, जो गर्म हवा फेंकता हो. जी हां, आपने सही सुना. आप सोच रहे होंगे कि कोई पंखा गर्म हवा कैसे फेंक सकता है. हम जिस पंखे की बात कर रहे हैं उसे फैन हीटर कहा जाता है और यह गर्म हवा फेंकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हीटिंग फैन क्या है?
हीटिंग फैन एक ऐसा पंखा होता है जो हवा को गर्म करके कमरे में फेंकता है. यह एक साधारण पंखा होता है जिसके अंदर हीटिंग एलिमेंट लगा होता है, जिससे हवा गर्म होती है. जब हम इसे चालू करते हैं, तो हीटिंग एलिमेंट गर्म होता है और हवा को गर्म करता है. यह गर्म हवा पंखे के पंखों द्वारा कमरे में फैल जाती है. 


यह भी पढ़ें - क्रिसमस पर बन जाएंगे गर्लफ्रेंड का फेवरेट सेंटा, जब गिफ्ट करेंगे ये 5 गैजेट्स


घर को चुटकी में करेगा गर्म 
कड़ाके की ठंड में यह पंखा काफी काम का साबित हो सकता है. यह छोटा सा पंखा घर को गर्म रखने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मार्केट में आपको कई तरह के हीटिंग फैन मिल जाएंगे. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हीटिंग फैन खरीद सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - Reliance Jio का 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान, साल भर दबाकर चलाइए इंटरनेट और बेधड़क कीजिए बातें


हीटिंग फैन के फायदे
कमरे को जल्दी गर्म करता है -
हीटिंग फैन कमरे को बहुत जल्दी गर्म कर देता है. 
पोर्टेबल - हीटिंग फैन को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है. यह काफी पोर्टेबल होता है. 
सस्ता - हीटिंग फैन अन्य हीटरों की तुलना में काफी सस्ते होते हैं. 
सुरक्षित - हीटिंग फैन काफी सुरक्षित भी होते हैं.