दबाकर चलाइए गीजर और हीटर, लेकिन फिर भी कम आएगा बिजली का बिल, बस करने होंगे ये काम
Electricity Bill Decrease: सर्दियों के मौसम में गीजर और ब्लोअर के इस्तेमाल से बिजली का बिल बढ़ता है, जो लोगों को काफी परेशान करता है. आप इन दोनों डिवाइस का खूब इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर भी बिजली का बिल कम आ सकता है. बस कुछ आसान से टिप्स अपनाने होंगे.
How to Reduce Electricity Bill: सर्दियों के मौसम में गीजर और हीटर का इस्तेमाल आम बात है. ज्यादातर घरों में रोजमर्रा के कामों के लिए इनका यूज होता है. लेकिन, इससे बिजली का बिल बढ़ता है, जो लोगों को काफी परेशान करता है. ऐसे में क्या आप भी यही सोचते हैं कि गीजर और ब्लोअर का इस्तेमाल कम करने से ही बिजली बचेगी? ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आप इन दोनों डिवाइस का खूब इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर भी बिजली का बिल कम आ सकता है. बस कुछ आसान से टिप्स अपनाने होंगे. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
ये हैं वो टिप्स जो आपको बिजली बचाने में मदद करेंगे
सोलर पैनल लगवाएं - सोलर पैनल सूरज की रोशनी से बिजली पैदा करते हैं. आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. इससे आप गीजर और ब्लोअर का बिना किसी चिंता के इस्तेमाल कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें - Apple ने लॉन्च किया धमाकेदार फीचर, आसानी से मिलेगा एयरपोर्ट पर खोया हुआ सामान, जानें कैसे
एनर्जी एफिशियंट मॉडल चुनें - जब भी आप कोई नया गीजर या ब्लोअर खरीदें तो एनर्जी एफिशियंट यानी ज्यादा से ज्यादा बिजली बचाने वाले चुनें. इन मॉडल्स पर स्टार रेटिंग होती है. जितनी ज्यादा स्टार रेटिंग होगी, उतना ही कम बिजली खपत होगी.
स्मार्ट थर्मोस्टैट का इस्तेमाल करें - स्मार्ट थर्मोस्टैट आपके गीजर और ब्लोअर को ऑटोमैटिकली कंट्रोल करते हैं. आप इनको अपने मोबाइल से भी कंट्रोल कर सकते हैं. आप गीजर और ब्लोअर के बेवजह इस्तेमाल को रोक सकते हैं, जिससे बिजली की खपत कम होगी.
यह भी पढ़ें - सर्च इंजन के बाद OpenAI लाएगा खुद का ब्राउजर, जानिए क्या है प्लानिंग
गीजर का सही समय पर इस्तेमाल करें - गीजर को जरूरत पड़ने पर ही चलाएं. इसे लगातार ऑन न रखें.
हीटर का सही तरीके से इस्तेमाल करें - हीटर को थोड़ी देर चलाने पर ही पूरा कमरा गर्म हो जाता है. इसलिए इसे लगातार चलाने की जरूरत नहीं होती. आप ब्लोअर का इस्तेमाल कम करके बिजली बचा सकते हैं.