Electricity Bill Will Be Free: गर्मी में सबसे ज्यादा बिजली के बिल की टेंशन होती है. इस सीजन में सबसे ज्यादा बिजली का इस्तेमाल होता है. आज हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे घर पर लगाने के बाद आपको एक रुपये भी बिजली का बिल नहीं भरना पड़ेगा. इस डिवाइस को सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा प्रमोट किया जा रहा है. आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजली बिल आएगा जीरो


बता दें, सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है. सोलर एनर्जी से चलने वाले प्रोडक्ट्स को भी सब्सिडी मिल रही है. मार्केट में ऐसी सोलर लाइट आ गई है जिसे आप सर्दी के सीजन में इस्तेमाल करें तो बिजली का बिल जीरो आ सकता है.


Solar Light Lamp


इस सोलर लाइट की मदद से आप छत, गार्डन, बालकनी सहित कई जगहों पर बिना बिजली के लाइट चला सकते हैं. इसका नाम Hardoll LED Waterproof Fence Solar Light Lamp है और इसकी कीमत भी काफी कम है. ऑनलाइन इसको 500 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है.


फुल चार्ज होने पर देगी 18 घंटे तक रोशनी


इसमें खास है कि अंधेरा होने के बाद यह खुद जल उठेगी. जैसे ही रोशनी या धूप आएगी तो यह अपने आप बंद हो जाएगी. यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ है. इसको प्लास्टिक से बनाया गया है. 6 घंटे चार्ज करने पर इसको 18 घंटे तक चलाया जा सकता है.