Smartphone के निचले हिस्से में लगा छोटा सा Hole नहीं है मामूली, इसके बगैर स्मार्टफोन है बेकार!
Smartphone Parts: अगर आपने स्मार्टफोन इस्तेमाल किया होगा तो आप देख पाएंगे इसके निचले हिस्से में एक सूई के नोक के जितना होल रहता है, इसके काम के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं लेकिन आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
Calling Feature: अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके जरूरी पार्ट्स के बारे में पता होगा लेकिन एक पार्ट है ऐसा है जिसके बारे में लोग जानते नहीं है लेकिन इसे देखा जरूर होगा. दरअसल स्मार्टफोन का यह पार्ट नीचे की तरफ रहता है और ऑडियो जैक के बगल में स्थित रहता है. ज्यादातर लोग समझते हैं कि यह डिजाइन की वजह से है लेकिन असल में यह एक बेहद ही जरूरी फीचर होता है जो आपके स्मार्टफोन में ना दिया जाए तो कॉलिंग करना काफी मुश्किल हो जाएगा. अगर आप अब तक इस फीचर के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं जिससे आप समझ सके कि आखिर इस की क्या अहमियत है.
किस काम आता है ये होल
स्मार्टफोन के नीचे दिए जाने वाले इस होल की बात करें तो ये असल में एक नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन होता है जो कॉलिंग के दौरान एक्टिवेट रहता है और सिर्फ आपकी ही आवाज को सामने वाले तक पहुंचाता है. ये इतना जरूरी होता है जिसके बारे में आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. बता दें कि भीड़-भाड़ वाले इलाके में आम तौर पर कॉल करने के दौरान काफी समस्या होती है. ऐसे में ये नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन काम आता है.
बिना इस होल के नहीं चलेगा काम
असल में ये छोटा सा हॉल एम्बिएंस को कम करता है. दरअसल आपके आस-पास बैठे हुए लोगों की आवाज, गाड़ियों की आवाज, साथ ही तेज आवाज में चल रहे म्यूजिक की आवाज भी इस होल की वजह से सामने वाले तक नहीं पहुंच पाती है. सिर्फ उसी शख्स की आवाज सामने वाले तक पहुंचती है जो कॉलर की होती है. ऐसे में कॉलिंग का एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है और आवाज क्रिस्टल क्लियर हो जाती है. अगर आप भी अब तक ये बात नहीं जानते थे तो अब आपको भी पता है कि ये होल कितना जरूरी है.