बस इसी की कमी थी...अब मेटा ला रहा AI से चलने वाले यूजर्स, इंसानों की तरह करेंगे लाइक-शेयर
Advertisement
trendingNow12584657

बस इसी की कमी थी...अब मेटा ला रहा AI से चलने वाले यूजर्स, इंसानों की तरह करेंगे लाइक-शेयर

Meta AI Bots: मेटा कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) वाले बॉट्स लाने की योजना बना रही है. ये बॉट्स बिल्कुल असली इंसानों की तरह ही काम करेंगे. आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

बस इसी की कमी थी...अब मेटा ला रहा AI से चलने वाले यूजर्स, इंसानों की तरह करेंगे लाइक-शेयर

Meta AI Users: फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की पेरेंट कंपनी मेटा अब अपने प्लेटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) वाले बॉट्स लाने की योजना बना रही है. ये बॉट्स बिल्कुल असली इंसानों की तरह ही काम करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी AI से चलने वाले ऐसे कैरेक्टर्स को बनाने पर काम कर रही है, जो पोस्ट कर सकेंगे, लाइक कर सकेंगे और शेयर भी कर सकेंगे और अन्य काम भी कर सकेंगे, ठीक वैसे ही जैसे आम इंसान करते हैं. इन AI बॉट्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों पर जोड़ा जा सकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

कंपनी AI कैरेक्टर्स बनाने वाला फीचर 
कंपनी ने पिछली साल जुलाई महीने में एक ऐसा फीचर लॉन्च किया था, जो यूजर्स को AI कैरेक्टर्स बनाने की सुविधा देता है. हालांकि, यह फीचर वर्तमान में केवल अमेरिका में उपलब्ध है और बनाए हुए कैरेक्टर्स को पब्लिक नहीं किया जाएगा. 

मेटा एआई बॉट्स 
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक टेक जाइंट कंपनी मेटा अपने प्लेटफॉर्म में AI को अलग-अलग तरीकों से इंटीग्रेट करने की कोशिश कर रही है. इसने पहले ही मेटा AI चैटबॉट, इंस्टाग्राम डीएम में एआई राइडिंग टूल, इंफ्ल्यूएंसर्स और क्रिएटर्स के लिए एआई अवतार और बहुत कुछ पेश किया है. मेटा के उपाध्यक्ष कॉनर हेयस ने बताया कि कंपनी का मकसद है कि ये AI बॉट्स हमारे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अकाउंट्स की तरह ही मौजूद रहें. इन AI अकाउंट्स में बायो और प्रोफाइल पिक्चर समेत इंसानों के अकाउंट्स के जैसी प्रोफाइल होगी. वे इन प्लेटफॉर्म पर AI कंटेंट भी तैयार और शेयर कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें - स्मार्टफोन में किनारों में जमी गंदगी को कैसे करें साफ? जान लें सही तरीका, नहीं तो डैमेज हो सकती है स्क्रीन

विशेषज्ञों ने बताए नुकसान
हालांकि, विशेषज्ञों ने इसके संभावित नुकसानों के बारे में भी बताया है. इसमें सबसे बड़ा खतरा गलत जानकारी फैलने का है. इनसे बड़े पैमाने पर गलत सूचना फैलने का जोखिम है, क्योंकि ये AI मॉडल अक्सर गलत जानकारी भी जेनरेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - रूस बना रहा खुद का गेमिंग कंसोल, प्लेस्टेशन और एक्सबॉक्स को टक्कर देने की तैयारी

साथ ही इससे प्लेटफॉर्म पर लो-क्वालिटी का कंटेंट आने की संभावना है, क्योंकि वर्तमान पीढ़ी के AI मॉडल में क्रिएटिविटी का अभाव है. अगर प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की क्वालिटी गिरती है तो इससे यूजर्स इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करना भी बंद कर सकते हैं. 

Trending news