Facebook का धमाका, अब यूजर्स को मिलने वाले हैं ये धांसू फीचर्स
Facebook नियमित अंतराल में अपने यूजर्स के नए फीचर लांच करता रहता है.
नई दिल्ली: Facebook नियमित अंतराल में अपने यूजर्स के नए फीचर लांच करता रहता है. इसी दिशा में Facebook अपने यूजर्स को एक बड़ी सुविधा देने जा रहा है. Facebook पॉडकास्ट और लाइव ऑडियो रूम जोड़ने जा रहा है ताकि यूजर्स को बात करने की सुविधा दी जा सके और इन्हें तेजी से बढ़ते ऑडियो आधारित App क्लबहाउस पर ले जाया जा सके. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेसबुक का ऑडियो सेगमेंट की दुनिया में बड़ा आगाज माना जा रहा है.
क्या होगा फायदा?
अगले कुछ महीनों के भीतर, आप फेसबुक App पर सीधे पॉडकास्ट सुनने में सक्षम होंगे. सीधे App या फिर ऐप के बैकग्राउंड होने पर भी इसे सुना जा सकेगा Facebook ने आने वाले महीनों में 'Soundbites' नामक शॉर्ट-फॉर्म ऑडियो क्लिप और ध्वनि प्रभाव बनाने या ऑडियो गुणवत्ता में सुधार करने के तरीकों सहित कई फीचर्स को लॉन्च करने की योजना बनाई है. Facebook ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि यह लाइव ऑडियो रूम का परीक्षण करना शुरू करेगा, जो गर्मियों में लॉन्च होगा.
ये भी पढ़ें, सावधान! इन Website से लिंक हो सकता है Gmail, ऐसे करें Delink
फेसबुक का कहना है कि शॉर्ट फॉर्म ऑडियो की ताकत को मानते हैं. हम यह भी जानते हैं कि कुछ कहानियों और बातचीत को सोशल मीडिया पर और अधिक जगह मिलनी चाहिए. इन दिनों सोशल नेटवर्क पर ऑडियो कॉल से लेकर WhatsApp का उपयोग करके बोले गए संदेशों के लिए यूजर्स में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पॉडकास्ट पर केंद्रित Facebook पेजों पर जुड़े लोगों की संख्या 17 करोड़ से अधिक है. वहीं Clubhouse App अभी तक एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है.