नई दिल्ली: चीनी ऐप PUBG बैन होने के बाद से ही FAU-G गेम का बेसब्री से इंतजार हो रहा था. कंपनी ने 26 जनवरी को FAU-G गेम लॉन्च कर दिया. इस बीच गेम लवर्स ने नए गेम को हाथों हाथ डाउनलोड किया है. आइए बताते हैं कैसा कर रही है ये नया गेम परफॉर्म...


पहले ही दिन 10 लाख लोगों ने किया डाउनलोड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेक साइट telecomtalk के अनुसार 26 जनवरी को 11 बजे FAU-G को लॉन्च किया गया. सिर्फ चौबीस घंटे के भीतर ही FAU-G को 1 मिलियन (10 लाख) बार डाउनलोड किया गया है. बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही इस गेम की प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हुई थी. कंपनी का दावा है कि लगभग 50 लाख लोगों ने FAU-G के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन किया था. 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक FAU-G को ऐप स्टोर में 4.1 रेटिंग मिली है. इस गेम का साइज 460MB है. यानी आपको इस गेम को खेलने के लिए मिड रेंज से ऊपर के स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी. 


गेम लवर्स को हुई है थोड़ी निराशा


ऐसा नहीं है कि PUBG का विकल्प मिलने पर सभी गेम लवर्स खुश हैं. कई लोगों को इससे निराशा भी हुई है. इस गेम को सिर्फ सिंगल प्लेयर ही खेल सकते हैं. टीम के साथ खेलने के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा. कंपनी अगले कुछ महीनों में नए अपडेट में ये फीचर देगी. कंपनी 5v5 Team Deathmatch mode को आने वाले दिनों में लॉन्च करेगी.


ऐसे करें डाउनलोड


अगर आप FAU-G गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो ये गूगल के प्ले स्टोप पर उपलब्ध है, आप यहां से इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं.  


क्या है FAU-G?


FAU-G यानी Fearless and United Guards एक एक्शन गेम है, जिसे भारतीय कंपनी nCore Games द्वारा विकसित किया जा रहा है. इस गेम की घोषणा पिछले साल सितंबर में (PUBG Mobile Ban के ठीक बाद) हुई थी. एक्टर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया था कि इस गेम की आय का 20 फीसदी हिस्सा ‘भारत के वीर’ ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा. 


VIDEO-


ये भी पढ़ें: Chatting करते वक्त नहीं दुखेंगी आंखें, ऐसे करें WhatsApp में Dark Mode का इस्तेमाल