Flipkart अपनी अगली Flipkart Big Saving Days Sale 2nd मई से शुरू करने वाला है, जिसमें iPhones पर धमाकेदार डील्स मिलेंगी. इस सेल में iPhone 15 पर भारी छूट मिलेगी. साथ ही, iPhone 14 भी पिछले किसी भी दाम से कम दाम में मिल सकता है. Flipkart पर iPhone 15 Pro, iPhone 15 Plus, iPhone 14 Plus और भी कई मॉडल्स पर शानदार डिस्काउंट मिलेंगे. ये सारी जानकारी Flipkart की वेबसाइट पर डाले गए टीजर पेज से मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 15 मिलेगा 60 हजार से कम में


Flipkart की Big Saving Days Sale में iPhone 15 सिर्फ ₹58,999 में मिल सकता है. वेबसाइट के मुताबिक, इस फोन की असल कीमत ₹79,900 है, लेकिन सेल में ये ₹70,999 की छूट के साथ मिलेगा. यानी सीधे तौर पर आपको ₹8,901 की बचत होगी. SBI और ICICI बैंक कार्ड पर ₹4,000 का और डिस्काउंट मिलेगा, जिससे फोन की कीमत घटकर ₹66,999 हो जाएगी. हालांकि, ध्यान दें कि पिछले कुछ समय पहले Flipkart ने iPhone 15 को बिना किसी शर्त के सिर्फ ₹65,999 में बेचा था, तो हो सकता है इस बार भी कीमत और कम हो जाए.


Flipkart यह भी कह रहा है कि आप पुराना फोन एक्सचेंज करने पर और ₹8,000 तक की छूट पा सकते हैं. इस छूट के बाद फोन की कीमत कम होकर ₹58,999 हो जाएगी. लेकिन ये छूट तभी मिलेगी जब आप रेगुलर एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाएंगे, जिसके बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं दी गई है.


iPhone 14 पर भी डिस्काउंट


iPhone 14 की बात करें तो सेल शुरू होने से कुछ दिन पहले ही Flipkart पर इसे ₹54,999 की शुरुआती छूट पर दिखाया गया था. मगर याद रखें ये ऑफर सिर्फ नीले रंग के मॉडल पर ही है. वहीं, दूसरी तरफ iPhone 14 Plus की कीमत करीब ₹62,499 और iPhone 15 Plus की कीमत ₹69,999 हो सकती है, ये जानकारी Flipkart Big Saving Days सेल के टीजर पेज से मिली है.


Flipkart की सेल में सबसे महंगे Apple फोन iPhone 15 Pro Max को भी डिस्काउंट मिल सकता है. ये फोन करीब ₹1,37,900 कीमत पर मिल सकता है. उसी तरह, iPhone 15 Pro की कीमत करीब ₹1,16,990 हो सकती है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि ये छूट कैसे मिलेगी, लेकिन Flipkart जल्द ही इस बारे में जानकारी देगा. गौर करने वाली बात ये है कि ये सारी डील सिर्फ Flipkart की मेंबरशिप लेने वालों को ही दिखाई दे रही हैं.