Smartphone Network: Signal Strength Booster: कई बार घर में या फिर दफ्तर में आपके फोन का नेटवर्क गायब हो जाता है. ऐसा होने के पीछे तमाम कारण है. ये कारण आपके घर का पेचीदा डिजाइन, डिवाइस में खराबी या किसी अन्य कारण से भी हो सकता है. हालांकि ये दिक्कत अगर लंबे समय तक बनी रहे तो इसकी वजह से आपको काफी परेशानी हो सकती है. अगर आप इस दिक्कत हो अब ठीक करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बड़े काम आएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन सा है यह डिवाइस


जिस डिवाइस के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं वह असल में एक बूस्टिंग डिवाइस है और इस डिवाइस की मदद से रात में घर में सेल्यूलर नेटवर्क की स्ट्रैंथ को काफी बढ़ा सकते हैं. दरअसल जब आप घर बनवाते हैं तो कई बार इसे जरूरत से ज्यादा ऊंचाई पर बनवा देते हैं या फिर इसकी बनावट ऐसे रखते हैं कि इसमें सिग्नल सही तरह से नहीं आता है. ऐसे में कॉलिंग के दौरान और इंटरनेट इस्तेमाल करने के दौरान काफी भयंकर दिक्कत हो जाती है और आपको समझ नहीं आता कि आखिर इस दिक्कत से कैसे छुटकारा पाया जाए. इस दिक्कत से निपटने के लिए ही यह डिवाइस काम में लाया जाता है.


आपको बता दें कि इस डिवाइस को आप ऑनलाइन ₹3000 से ₹4000 के बीच आसानी से खरीद सकते हैं और यह कहीं पर भी लगाया जा सकता है जहां पर सिगनल स्ट्रैंथ कमजोर होती है. इस डिवाइस को इंस्टॉल करवाना भी बेहद ही आसान रहता है. आपको बता दें कि यह डिवाइस छोटा होने की वजह से घर के किसी भी कोने में लगाया जा सकता है और एक बार आप इसका इस्तेमाल शुरु करते हैं तो घर में चाहे जितने भी स्मार्टफोन मौजूद हो सभी की सिगनल स्ट्रैंथ अच्छी हो जाती है और आप आसानी से कॉलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.