Delhi Gaffar Market: आज के समय में लगभग हर व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है. स्मार्टफोन के साथ-साथ उसके एक्सेसरीज जैसे हेडफोन, स्पीकर आदि की भी जरूरत पड़ती है. आज हम आपको एक ऐसे बाजार के बारे में बताते हैं, जिसे देश का सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट माना जाता है. इलेक्ट्रॉनिक्स में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह मार्केट स्वर्ग जैसा है. यहां आपको हर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलेगा. सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक आइटम ही नहीं बल्कि यहां आपको उसके पार्ट्स भी आसानी से मिल जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह मार्केट अपनी किफायती कीमतों और अलग-अलग प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है. यहां स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक सबकुछ आपको थोक के भाव मिल जाएगा. साथ ही यहां स्मार्टफोन से लेकर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम की रिपेयरिंग भी हो जाती है. 


कहां है ये मार्केट


हम जिस मार्केट की बात कर रहे हैं उसका नाम गफ्फार मार्केट है. यह दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित है. यह बाजार अपने सस्ते स्मार्टफोन, मोबाइल एक्सेसरीज और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के लिए जाना जाता है. यहां आपको नया फोन, लैपटॉप, प्रिंटर,  प्ले स्टेशन, होम थिएटर सिसटम, स्पीकर, एलईडी टीवी, डीएसएलआर कैमरे समेत हर डिवाइस मिल जाएगा. यहां कई सारी दुकानें भी हैं, जहां मोलभाव करके आप पैसे बचा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें - क्या Kamala Harris ने प्रेसिडेंशियल डिबेट में ईयरफोन की लिया सहारा? इंटरनेट पर मचा बवाल


गफ्फार मार्केट की खासियतें


सस्ते स्मार्टफोन - यहां आपको लगभग हर ब्रांड के स्मार्टफोन कम कीमत पर मिल जाएंगे.
मोबाइल एक्सेसरीज - मोबाइल कवर, चार्जर, हेडफोन, पावर बैंक आदि जैसी सभी तरह की मोबाइल एक्सेसरीज यहां आसानी से उपलब्ध हैं.
इलेक्ट्रॉनिक आइटम - स्मार्टफोन के अलावा यहां आपको टैबलेट, लैपटॉप, कैमरे और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी मिल सकते हैं.
पुराने मोबाइल फोन - यहां आप अपने पुराने मोबाइल फोन को बेच सकते हैं या खरीद सकते हैं.


यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani का टेलीकॉम इंडस्ट्री को झटका, Jio का ये प्लान मात्र 223 में दे रहा डेली 2GB डेटा


गफ्फार मार्केट में खरीदारी करने के फायदे


सस्ती कीमतें - यहां आपको अन्य दुकानों की तुलना में स्मार्टफोन और अन्य आइटम सस्ते दाम पर मिल जाएंगे.
कई ऑप्शन - यहां आपको अलग-अलग ब्रांड्स और मॉडल्स के स्मार्टफोन मिल जाएंगे, जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार फोन चुन सकते हैं.
सौदेबाजी - यहां आप दुकानदारों के साथ सौदेबाजी करके कीमत और कम कर सकते हैं.