Geyser Using Tips: गैस गीजर का इस्तेमाल कई बार बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें इसे लापरवाही से इस्तेमाल करना लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ है. इन घटनाओं की वजह से लोगों में काफी डर है. आपको बता दें कि अगर आपके घर में भी एक गैस गीजर इस्तेमाल किया जा रहा है तो आपको अभी सावधान हो जाने की जरूरत है और इसके बारे में कुछ बातें अच्छी तरह से जान ले ली चाहिए जिनसे आप खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन बातों का रखें ध्यान


गैस गीजर वैसे तो किसी आम गीजर की तरह नजर आता है लेकिन यह उससे कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है ऐसे में आपको समय-समय पर इसकी सर्विसिंग करवानी चाहिए क्योंकि अगर इसमें किसी तरह की कमी है तो यह आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है.


गैस गीजर में लीकेज की जानकारी रखना आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि जब यह काम करता है तो इसमें से कार्बन मोनोऑक्साइड जनरेट होती है. यह गैस किसी के लिए भी जानलेवा हो सकती है और लोगों को पता भी नहीं चलता है. आपको बता दें गैस गीजर की पाइप्स की समय-समय पर जांच करते रहना चाहिए. 


कभी भी गैस गीजर को ऐसी जगह पर नहीं लगाना चाहिए जहां पर वेंटिलेशन की कमी हो क्योंकि गैस गीजर से होने वाला रिसाव जानलेवा साबित हो सकता है. हमेशा बाथरूम में प्रॉपर वेंटीलेशन करवाएं और एग्जॉस्ट फैन भी लगवाए जिससे लीकेज होने पर यह जानलेवा साबित ना हो.