सैन फ्रांसिस्को : बच्चों का मनोरंजन करने के लिए गूगल ने असिस्टेंट पर 50 से ज्यादा गेम और गतिविधियों को जोड़ा है, जो एंड्रायड फोन और गूगल होम स्मार्ट स्पीकर पर काम करेंगे. इस अपडेट को महीने की शुरुआत में देखा गया है जिसमें 50 से अधिक नए गेम, गतिविधियां, और कहानियां जैसे कि म्यूजिकल चेयर्स, फ्रीज टैग, साइंस ट्रिविया, डिज्नी-थीम वाले खेलों और बच्चों की कहानियों शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चे इन खेलों का खुद ही उपयोग कर सकते हैं. गूगल ने बच्चों के लिए भी आवाज पहचानने का फीचर जोड़ दिया है. गूगल के मुताबिक, असिस्टेंट अब वयस्कों की तरह बच्चों की आवाज को पहचानने में बेहतर हो गया है, यह उन दोनों के बीच भेद करने में सक्षम होगा ताकि यह प्रत्येक व्यक्ति के प्रति प्रतिक्रियाओं को कस्टमाइज कर सके.


यह भी पढ़ें : दीजिए इस एक सवाल का जवाब और मिलेगा 65000 रुपए का इनाम


ऐसा करने के लिए, बच्चों को एक परिवार से जुड़े खाते की आवश्यकता होगी. जिसमें गूगल 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए माता-पिता को निगरानी की अनुमति देता है.