Android 15 Update: गूगल ने Android 15 का ऐलान कर दिया है और साथ ही डेवलपर्स के लिए दूसरा बीटा वर्जन भी जारी कर दिया है. एंड्रॉयड का ये नया वर्जन कई अपडेट्स के साथ आता है, जिसमें फोन की सुरक्षा और प्राइवेसी को बेहतर करने के साथ फोन की परफॉर्मेंस को तेज बनाने के लिए कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इसके साथ ही इस अपडेट में फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए भी सुधार किए गए हैं. इससे यूजर्स ज्यादा देर तक अपने मोबाइल फोन का यूज कर पाएंगे. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्यादा चलेगी फोन की बैटरी 


आने वाले Android 15 अपडेट में आपके फोन की बैटरी पहले से कहीं ज्यादा चलेगी. Google ने Doze mode फीचर को बेहतर बनाकर बैटरी लाइफ को बढ़ाने का दावा किया है. इससे आपके फोन की स्टैंडबाई टाइम यानी जब आप फोन इस्तेमाल नहीं कर रहे हों, तो बैटरी तीन घंटे तक ज्यादा चल सकती है.


Doze mode फीचर क्या है?


जब आप अपना स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं, तो भी कई सारे ऐप्स और चीजे बैकग्राउंड में चलती रहती हैं. ये बैकग्राउंड में चलने वाली ऐप्स बैटरी खर्च करती रहती हैं, जिससे फोन जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है. Android 15 का नया Doze mode फीचर इसी को बंद कर देता है. यह एक खास फीचर है जो आपके फोन को थोड़ी देर इस्तेमाल न करने पर कुछ ऐप्स और कामों को सुला देता है, जिससे बैटरी बचती है. इस अपडेट में Doze mode को जल्दी चालू करने की कोशिश की गई है.


Google की टेस्टिंग में पता चला है कि Android 15 वाले फोन Android 14 के मुकाबले 50% जल्दी Doze mode में चलेंगे. इसका सीधा फायदा बैटरी लाइफ पर पड़ेगा. Google का दावा है कि कुछ फोनों पर स्टैंडबाई टाइम तीन घंटे तक बढ़ सकता है. ये उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो फोन को बार-बार इस्तेमाल नहीं करते, फिर भी उनकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है.


Doze mode फीचर का फायदा सिर्फ फोन को ही नहीं


अभी तक हमने फोन की बैटरी की बात की है लेकिन ये इस फीचर का फायदा सिर्फ फोन तक ही सीमित नहीं है. Google ने ये भी बताया है कि उनकी स्मार्टवॉच प्लेटफॉर्म Wear OS 6 भी इस नए Doze mode फीचर का फायदा उठाएगा. यानी आने वाली स्मार्टवॉच की बैटरी भी पहले से ज्यादा चल सकती है.