Google Chrome New Version: गूगल क्रोम एक वेब ब्राउजर है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए यूजर्स इसका यूज करते हैं. लोगों के बीच यह ब्राउजर काफी पॉपुलर है. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. गूगल क्रोम ब्राउजर में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो यूजर्स के लिए काफी काम आते हैं. अब गूगल ने इस ब्राउजर का एक नया वर्जन रिलीज किया है, जिसमें भी कई नए फीचर्स हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google Chrome का नया वर्जन 


अगर आप गूगल क्रोम वेब ब्राउजर इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. गूगल ने क्रोम का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Chrome 125 है. कुछ समय पहले इसे टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था, लेकिन अब ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है. हालांकि, गूगल का कहना है कि ये अपडेट अगले कुछ हफ्तों में सभी Windows, Mac और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर आ जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि गूगल क्रोम के इस नए अपडेट में यूजर्स को क्या कुछ खास मिल रहा है. 


आखिर क्रोम 125 में क्या खास है?


पेज के अंदर चीजों को आसानी से पोजिशन करना (CSS Anchor Positioning)


अब आप बिना किसी कोडिंग के वेबपेज के एक हिस्से को दूसरे हिस्से से जोड़ सकते हैं. मान लीजिये आप वेबसाइट पर किसी फोटो को टेक्स्ट के बगल में लाना चाहते हैं, तो ये नया फीचर आपके लिए काफी मददगार होगा.


कम्प्यूटर की परफॉर्मेंस जांचना (Compute Pressure API)


ये नया फीचर आपके कंप्यूटर पर चल रहे ऐप्स, खासकर वीडियो कॉलिंग ऐप्स को ये बताता है कि आपका कंप्यूटर कितना व्यस्त है. इससे ऐप्स अपना काम बेहतर तरीके से कर पाएंगे.


वेबसाइटों को ज्यादा जानकारी देना (Storage Access API (SAA) Extension)


अब वेबसाइट्स को सिर्फ कुकीज ही नहीं बल्कि और भी जानकारी मिल सकेगी, जिससे वो आपको ज्यादा बेहतर अनुभव दे पाएंगी. 


बेहतर तरीके से एनिमेशन बनाना (CSS Stepped-Value Functions)


ये वेब डेवलपर्स को एनिमेशन बनाने में मदद करेगा. इसके अलावा भी गूगल क्रोम 125 में कई ऐसे अपडेट्स आ रहे हैं, जो यूजर्स के लिए काम के साबित हो सकते हैं.