Google Chrome Support Withdrawn from these Devices: हमारे हर छोटे-बड़े सवाल का जवाब किसी के पास हो या न हो, गूगल (Google) के पास जरूर होता है. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हम अपने स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स से लेकर लैपटॉप और कंप्यूटर्स तक, सभी डिवाइसेज पर करते हैं. बता दें कि कई सारे सर्च इंजन हैं जिन्हें यूज किया जा सकता है और इस लिस्ट में गूगल क्रोम (Google Chrome) भी शामिल है. हम आपको कुछ ऐसे लैपटॉप्स और कंप्यूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर एक फिक्स्ड डेट के बाद गूगल क्रोम नहीं इस्तेमाल किया जा सकेगा. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं.. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन लैपटॉप्स और कंप्यूटर्स पर Google सर्च बंद?


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल क्रोम ब्राउजर कई पीसी और लैपटॉप्स पर काम करना बंद कर देगा. कंपनी ने एक सपोर्ट फोरम में अनाउन्स किया है कि गूगल क्रोम विंडोज के कुछ खास सीरीज पर काम नहीं करेगा और इसलिए लोगों को एक नय सिस्टम भी खरीदना पड़ सकता है. ये तब होगा जब 7 फरवरी, 2023 के आस-पास Google Chrome v110 रिलीज कर दिया जाएगा.  


इन डिवाइसेज पर नहीं काम करेगा ये Google Chrome 


डेट्स की बात करें तो रिपोर्टी के हिसाब से 10 जनवरी, 2023 से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 7 ईएसयू (Microsoft Windows 7 ESU) और विंडोज 8.1 (Windows 8.1) पर गूगल क्रोम का सपोर्ट (Google Chrome Support) हटा लिया जाएगा. सपोर्ट पेज पर गूगल ने यह कहा है कि क्रोम के पुराने वर्जन्स तो इन डिवाइसेज पर काम करेंगे लेकिन क्रोम के लिए इन डिवाइसेज पर अपडेट्स नहीं आएंगे. 


यदि आपको रेग्युलर अपडेटट्स और नए वर्जन चाहिए हैं तो आपको ऐसे डिवाइसेज यूज करने होंगे जो विंडोज 10 (Windows 10) और विंडोज 11 (Windows 11) पर काम करें. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.