पहले कहा जा रहा था कि Google Pixel 8a अगले हफ्ते होने वाले Google I/O इवेंट में लॉन्च हो सकता है. लेकिन, दुनियाभर के गूगल फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि गूगल ने Pixel 8a को लॉन्च कर दिया है. यह चार रंगों में उपलब्ध है, भारत में पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसमें इन-बिल्ट जेमिनी आता है. Google Pixel 8a की कीमत 52,999 रुपये से शुरू होती है और यह गूगल के टेन्सर G3 चिपसेट द्वारा संचालित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google Pixel 8a Price In India


गूगल Pixel 8a की प्री-ऑर्डर रात 9:30 बजे से Flipkart पर शुरू हो गई है. आप इसे 14 मई की सुबह 6:30 बजे से खरीद सकेंगे. Pixel 8a चार रंगों - एलो, बे, ओब्सीडियन और पोरसेलीन में आता है. साथ ही, इसे आप 128GB और 256GB स्टोरेज वाले दो विकल्पों में खरीद सकते हैं. 128GB वाले फोन की कीमत 52,999 रुपये है, जबकि 256GB वाले फोन की कीमत 59,999 रुपये है. ध्यान दें कि पिछले Pixel 7a की शुरुआती कीमत 43,999 रुपये थी, तो Pixel 8a थोड़ा महंगा है.


लेकिन, अगर आप फोन को प्री-ऑर्डर करते हैं तो आप कई फायदे उठा सकते हैं. कुछ खास बैंक कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको तुरंत ₹4,000 की छूट मिल सकती है. इसके अलावा, कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स को एक्सचेंज करने पर आपको ₹9,000 तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है. इस तरह देखा जाए तो प्री-ऑर्डर के दौरान फोन की कीमत घटकर ₹39,999 हो सकती है. साथ ही, प्री-ऑर्डर पीरियड में Pixel 8a खरीदने पर आप सिर्फ ₹999 में Pixel Buds A-Series भी खरीद सकते हैं.


Google Pixel 8a Specs


गूगल Pixel 8a में 6.1 इंच की स्क्रीन है. यह एक OLED एक्टुआ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 है और पिक्सल डेनसिटी 430 PPI है. डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120 Hz तक है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से सुरक्षित है. फोन में हमेशा ऑन रहने वाला डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 2000 निट्स तक है. अन्य डिस्प्ले फीचर्स में HDR सपोर्ट और 16 मिलियन रंगों के लिए फुल 24-बिट डेप्थ शामिल हैं. Google का यह भी कहना है कि Pixel 7a की तुलना में Pixel 8a का एक्टुआ डिस्प्ले 40 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट है.


डिजाइन की बात करें तो, ये फोन अपने पिछले वर्ज़न से काफी मिलता-जुलता है, लेकिन कुछ छोटे-मोटे बदलाव भी किए गए हैं. पीछे की तरफ कैमरे के लिए एक खास डिज़ाइन दिया गया है, जिसमें दो सेंसर हैं. फोन के पिछले हिस्से में मैट फिनिश और किनारों पर पॉलिश वाला एल्युमिनियम फ्रेम है. सामने की तरफ, हमेशा की तरह गोल किनारों के साथ पंच-होल डिस्प्ले है. फोन का वजन 188 ग्राम है और इसका साइज़ 152.1mm x 72.7mm x 8.9mm है.


अंदर की बात करें तो, Pixel 8a गूगल के तेज Tensor G3 चिपसेट और सुरक्षा के लिए Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है. फोन में 8GB LPDDR5x रैम भी दी गई है. साथ ही, इस फोन में वो सारी खास AI टेक्नॉलॉजी भी हैं जो Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन्स में मिलती हैं.