बहुत काम की है Google Maps की ये ट्रिक, बच जाएंगे आपके टोल के पैसे, जानें कैसे
Google Maps Useful Trick: गूगल मैप्स को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. यह ऐप इंटरनेट की मदद से चलता है. हालांकि, यूजर को ऑफलाइन मैप डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलती है. यह ऐप आपके टोल के पैसे बचा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
Google Maps Useful Feture: आप Google Maps ऐप के बारे में जानते ही होंगे. यह एक नेविगेशन ऐप, जो फोन्स में प्री-इंस्टॉल यानी कि पहले से इंस्टॉल मिलती है. यह गूगल का ऐप है और इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. यह ऐप इंटरनेट की मदद से चलता है. हालांकि, यूजर को ऑफलाइन मैप डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलती है. इस ऐप की मदद से यूजर किसी भी जगह पर आसानी से पहुंच सकता है.
यूजर को बस अपना स्टार्टिंग प्वॉइंट और डेस्टिनेशन प्वॉइंट डालना होता है. इसके बाद ऐप यूजर को वहां पहुंचने का पूरा रास्ता बता देता है. इसके साथ ही गूगल मैप्स आपके टोल के पैसे भी बचा सकता है. इसके लिए आपको एक फीचर को ऑन करना होगा. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें - घंटों तक लैपटॉप पर काम करने से आंखों में हो सकती है ये दिक्कतें, करें ये उपाय
टोल के पैसे बचाने वाला फीचर
गूगल मैप्स में एक ऐसा फीचर मिलता है, जो लोगों को ऐसे रास्ते बताते हैं जिन पर टोल नहीं लगेगा. यह फीचर बहुत ही काम का फीचर है लेकिन, इसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता. इसलिए वे इसका लाभ नहीं उठा पाते. यह फीचर आपके टोल के पैसे बचा सकते है और आपको भीड़-भाड़ वाले रास्तों से भी बचा सकता है. इससे आपके पैसे और समय दोनों बच सकता है. आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.
यह भी पढ़ें - WhatsApp पर आ सकता है तगड़ा फीचर, फर्जी फोटो का आसानी से चलेगा पता, जानें कैसे
Google Maps पर टोल और हाईवे से कैसे बचें
अपने स्मार्टफोन पर Google Maps ऐप खोलें और अपनी ट्रिप का स्टार्टिंग और डेस्टिनेशन प्वॉइंट डालें. इसके बाद स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में दिख रहे तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें. इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर एक मेन्यू खुलेगा. आप यहां ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. इसके बाद Avoid tolls और Avoid motorways ऑप्शन को ऑन करना होगा.