UPI भारत का सबसे पॉपुलर पेमेंट मेथड है. इसको 2016 में लॉन्च किया गया था, तभी से इसका खूब इस्तेमाल होता है. अब एक व्यक्ति कई UPI ID बना सकता है. साथ ही इन UPI ID से अलग-अलग बैंक अकाउंट्स को जोड़ सकता है. बता दें, Google Pay और PhonePe जैसे प्लेटफॉर्म पर एक बैंक अकाउंट की इन अलग-अलग UPI ID को एड कर सकते हैं. UPI ID क्रिएट करते हैं तो एड्रेस भी अलग-अलग होते हैं. यही सबसे बड़ी परेशानी है. आइए बताते हैं कैसे...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये एड्रेस काफी मुश्किल हो जाते हैं. क्योंकि अलग-अलग UPI ID को याद रखने में काफी मुश्किल होती है. एक ही UPI ID से सारे काम हो सकते हैं. ऐसे में आप बाकी UPI ID को डिलीट कर सकते हैं. आज हम आपको आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से अलग-अलग UPI ID को डिलीट कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं...


PhonePe पर कैसे डिलीट करें UPI ID को?


PhonePe पर मोबाइल नंबर से ID बनती है. जैसे- 97XXXXXXXX@ybl. आइए आपको बताते हैं PhonePe पर UPI ID डिलीट करने का प्रोसेस बताते हैं. 


- सबसे पहले PhonePe ऐप ओपन करें.
- ऊपर लेफ्ट साइड पर प्रोफाइल पर क्लिक करें.
- उस अकाउंट पर क्लिक करें जिसे डिलीट करना चाहते हैं.
- आपको सभी UPI ID दिखने लगेंगे.
- राइट साइड पर आपको Delete बटन नजर आएगा.
- उस पर क्लिक करते ही UPI ID डिलीट हो जाएगी.


Google Pay पर कैसे डिलीट करें UPI ID को?


Google Pay पर UPI ID नाम के हिसाब से बनती है. UPI ID को डिलीट करने का प्रोसेस काफी आसान है. 


- सबसे पहले GPay ओपन करें.
- ऊपर राइट साइड पर प्रोफाइल पर क्लिक करें.
- इसके बाद सीधे बैंक अकाउंट पर जाएं.
- उसके बाद Manage UPI ID पर क्लिक करें.
- साइट साइड पर आपको डिलीट बटन दिखेगा, वहां क्लिक करते ही आईडी डिलीट हो जाएगी.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर