Google Photos New Feature: गूगल फोटोज ऐप को टेक जाइंट कंपनी गूगल ने बनाया है और यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्री इंस्टॉल यानी कि पहले से इंस्टॉल मिलता है. यह ऐप यूजर्स को अपने फोटो और वीडियो को मैनेज करन की सुविधा देता है. इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो यूजर्स की सुविधा के लिए होते हैं. गूगल अपने यूजर्स के लिए लगातार कुछ न कुछ नया लाता है. इसी कड़ी में गूगल ने अपने गूगल फोटोज ऐप में एक नया अपडेट पेज जोड़ा है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google Photos ऐप में नया अपडेट पेज
Google ने अपने Photos ऐप में एक नया अपडेट्स पेज जोड़ा है. इस पेज पर आपको शेयर किए गए एल्बम में हुई नई एक्टिविटी की जानकारी मिलेगी. जैसे कि कोई नया फोटो जोड़ा गया है या किसी ने आपके कमेंट का जवाब दिया है. इसके अलावा आपको ग्रुप चैट्स, पार्टनर शेयरिंग अपडेट्स, मेमोरी अपडेट्स और स्टोरेज अपडेट्स की जानकारी भी मिलेगी.


यह भी पढ़ें - Google ला सकता है AI से कॉल उठाने वाला फीचर, अपने आप उठ जाएगा फोन, जानें कैसे


यूजर्स को सुविधा 
यूजर्स बैल आइकन पर टैप करके अपडेट को एक्सेस कर सकते हैं जो जल्द ही शेयरिंग बटन की जगह ले लेगा. आपको इस अपडेट्स पेज को देखने के लिए बेल आइकन पर क्लिक करना होगा. इस सेक्शन में यूजर को अपडेट्स टाइम के हिसाब से दिखाई देंगे. आप आज, कल, इस हफ्ते, इस महीने, पिछले महीने और उससे पहले के अपडेट्स देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें - ये WhatsApp ग्रुप है खतरनाक, भूलकर भी इससे न जुड़ना, गले पड़ जाएगी आफत


कहां मिलेगा यह फीचर
गूगल फोटो टीम के रेबेका वी ने गूगल सपोर्ट पेज पर एक पोस्ट में कहा कि अगर आप शेयर किए गए एल्बम देखना चाहते हैं, तो आप कलेक्शंस सेक्शन में जा सकते हैं. कलेक्शंस सेक्शन में आपके सभी एल्बम, चाहे वो प्राइवेट हों या शेयर किए गए हों, एक जगह दिखाई देंगे. यह नया अपडेट्स पेज अभी एंड्रॉयड और आईओएस गूगल फोटोज ऐप पर रोल आउट हो रहा है.