Pixel 7A Price Leak: Google के मच अवेटेड स्मार्टफोन Google Pixel 7a को लॉन्च किए जाने से पहले ही इसकी कीमतें सबके सामने आ चुकी हैं, ग्राहक इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं और अब कीमतें सामने आने के बाद से उनमें और भी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है. Google Pixel 7a को आगामी 10 मई को दुनियाभर में लॉन्च किया जाने वाला था और ये लॉन्चिंग Google I/O 2023 इवेंट किया जाना तय हुआ है, वहीं अगर बात करें भारतीय बाजार की तो यहां पर Google Pixel 7a को 11 मई को पेश किया जाएगा और ग्राहक इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से परचेज कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे हुआ कीमत का खुलासा 


कीमत का खुलासा एक खास वजह से हो सका है, Google Pixel 7a की लॉन्चिंग से पहले दरअसल सिंगापुर के एक रिटेलर के पास इसका एक रिटेल बॉक्स आ गया था और उसी रिटेलर ने इसे सबके साथ शेयर किया है, इस रिटेल बॉक्स के सामने आने के बाद ही इसके बारे में ये जानकारियां सामने आ पाई हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि Google Pixel 7a की कीमत Pixel 6a के मुकाबले में ज्यादा है जो कि एक बेहद ही हैरान करने वाली बात है. जानकारी के अनुसार कंपनी ने Google Pixel 7a की कीमत 749 सिंगापुर डॉलर तय की है जिसके अनुसार इसकी कीमत तकरीबन 46,000 रुपये है. 


फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 


Google Pixel 7a के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें ग्राहकों को Tensor G2 प्रोसेसर के साथ ही 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले ऑफर की जा सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा, इतना ही नहीं स्मार्टफोन में ग्राहकों को डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसका मेन सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा वहीं इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस भी है, इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है. 


Google Pixel 7a को 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया जाएगा. सबसे खास बात ये है कि Google Pixel 7a का डिजाइन हूबहू Pixel 7 और Pixel 7 Pro जैसा रखा गया है. सामने आए रिटेल बॉक्स से पता चला है कि इस रिटेल बॉक्स में सिम इजेक्टर के साथ, क्विक स्विच एडाप्टर और USB-C केबल मिलेगा. इतना ही नहीं कंपनी Google Pixel 7a को तीन कलर चारकोल, ब्लू और स्नो में उतारेगी.