Youtube New Feature: यूट्यूब एक बहुत ही पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. वीडियो देखने के लिए यूट्यूब बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है लेकिन, कभी-कभी यूजर्स को सही वीडियो ढूंढने में परेशानी हो सकती है. वीडियो खोजने के लिए यूजर्स को काफी देर तक स्क्रीन पर स्क्रॉल करना पड़ सकता है. खबरों के मुताबिक इस समस्या को खत्म करने के लिए यूट्यूब प्ले समथिंग फ्लोटिंग एक्शन बटन को टेस्ट कर रहा है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसा होगा यह बटन 
9to5Google की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक नया प्ले समथिंग बटन ब्लैक बैकग्राउंड में व्हाइट कलर के टेक्स्ट के साथ बॉटम बार के ठीक ऊपर दिखाई देता है. बटन पर टैप करने से शॉर्ट्स प्लेयर में एक रैंडम वीडियो शुरू हो जाता है. लेकिन, यह बटन पोर्ट्रेट मोड में रेगुलर कंटेंट भी प्ले करता है, स्क्रीन के दाईं ओर लाइक, डिसलाइक, कमेंट और शेयर बटन दिखाई देते हैं. साथ ही प्लेयर के नीचे एक टाइमलाइन स्क्रबर भी है.


यह भी पढ़ें - क्या होती है बायपास चार्जिंग? जो बदल देती है फोन चार्ज करने का तरीका, हर यूजर को होनी चाहिए जानकारी


हालांकि, जब भी मिनीप्लेयर एक्टिव होता है तब प्ले समथिंग बटन गायब हो जाता है. यह पहली बार नहीं है जब YouTube ने प्ले समथिंग फीचर के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. इससे पहले भी इस तरह के फीचर की खबर सामने आ चुकी है. 


यह भी पढ़ें - New Year पर 15 हजार से कम में लेना चाहते हैं बेस्ट 5G स्मार्टफोन, ये हैं सबसे बढ़िया ऑप्शन


कब आएगा यह फीचर?
हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि नया प्ले समथिंग बटन सभी यूजर्स के लिए कब रोल आउट किया जाएगा. यूजर्स को इस फीचर के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. इस साल अक्टूबर में YouTube ने घोषणा की कि वह कई नए सुधार और फीचर्स को रोल आउट कर रहा है, जिसमें प्लेलिस्ट के लिए थंबनेल सेट करने की क्षमता, स्लीप टाइमर सेट करना और एक नया डिजाइन किया गया मिनी-प्लेयर शामिल है.