G-Pay Payment: अगर आप भी गूगल पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इस पर आपकी पेमेंट कई बार फंस जाती है. दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई बार आप बिना कुछ चीजों को नोटिस किए हुए पेमेंट करना शुरू कर देते हैं और आप जब ऐसा करते हैं तो पेमेंट बीच में ही रुक जाती है. हालांकि ज्यादातर मौकों पर पेमेंट आपके अकाउंट में वापस आ जाती है लेकिन इसकी वजह से आपको काफी परेशान होना पड़ता है. अगर आप चाहते हैं कि गूगल पेमेंट बीच में ना फंसे और अच्छी तरह से पूरी हो जाए तो आज हम आपको इसके लिए जरूरी टिप्स देने जा रहे हैं जो आपके बड़े काम आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेट की स्पीड का रखें


अगर आप स्लो इंटरनेट स्पीड के साथ गूगल पेमेंट करते हैं तो ऐसा ना ही करें क्योंकि जब इंटरनेट स्लो होता है उस दौरान पेमेंट फंसने की संभावना काफी ज्यादा रहती है. पेमेंट अच्छी तरह से पूरी हो इस बात के लिए जरूरी है कि आपका इंटरनेट कनेक्शन भी तेज हो. अगर आपको बार-बार इंटरनेट में समस्या आ रही है और यह काफी देर से चल रहा है तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि पेमेंट को रोकने और जब इंटरनेट कनेक्शन सही हो तब आप पेमेंट करें इससे पेमेंट फंसने की संभावना नहीं रहती है.


स्कैनर का करें इस्तेमाल 


अगर आप स्कैनर का इस्तेमाल करके पेमेंट करते हैं तो इस बात की संभावना काफी कम रहती है कि आपकी पेमेंट बीच में फंस जाएगी, दरअसल स्कैनर से इंटरनेट स्लो होने के बावजूद भी ठीक तरह से पेमेंट का प्रोसेस हो जाता है, नंबर पर अमाउंट भेजने के चक्कर में कई बारे पेमेंट बुरी तरह से फंस जाती है और आपका अमाउंट बीच में ही रुक जाता है. आपको स्कैनर का इस्तेमाल करके आसानी से पेमेंट करने को मिलता है.