Work From Home बना एडिक्शन! HCL ने कर्मचारियों से कहा- हफ्ते में 3 दिन ऑफिस आओ, नहीं तो लगेगी छुट्टी
HCL Technologies ने अपने कर्मचारियों के लिए नया नियम बनाया है. अब उन्हें हफ्ते में 3 दिन ऑफिस आना होगा. ये नियम 19 फरवरी से लागू होगा. अगर कोई कर्मचारी बिना बताए या बिना वजह के ऑफिस नहीं आता है तो उसपर कार्रवाई हो सकती है.
भारत की बड़ी IT कंपनियों में से एक HCL Technologies ने अपने कर्मचारियों के लिए नया नियम बनाया है. अब उन्हें हफ्ते में 3 दिन ऑफिस आना होगा. ये नियम 19 फरवरी से लागू होगा. अगर कोई कर्मचारी बिना बताए या बिना वजह के ऑफिस नहीं आता है तो उसपर कार्रवाई हो सकती है, जैसे गैर-हाजिर माना जा सकता है. HCL से पहले TCS, Infosys और Wipro जैसी दूसरी बड़ी IT कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों के लिए कुछ हद तक ऑफिस आने का नियम बनाया है.
HCL टेक्नोलॉजीज की एक अंदरूनी चिट्ठी के मुताबिक, वित्तीय सेवा (DFS) विभाग के प्रमुख विकास शर्मा ने बताया है कि अब सभी DFS कर्मचारियों को, चाहे उनका पद कोई भी हो, हफ्ते में कम से कम 3 दिन अपने दफ्तर आना होगा. यह नियम 14 फरवरी से लागू हुआ है.
हफ्ते में तीन दिन ऑफिस नहीं आए तो लगेगी छुट्टी
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, HCL टेक्नोलॉजीज ने बताया है कि वो हाइब्रिड वर्क मॉडल फॉलो करती है, जिसमें घर से और ऑफिस से दोनों तरह काम किया जा सकता है. लेकिन, कंपनी के मैनेजमेंट ने हफ्ते में 3 दिन ऑफिस आने के नियम पर जोर दिया है. अगर कोई कर्मचारी बिना बताए या बिना वजह के ऑफिस नहीं आता है तो उसे छुट्टी बिना वेतन के दी जा सकती है.
8 घंटे काम करना होगा जरूरी
कर्मचारियों को इस बात की चिंता है कि अब उनकी देखरेख ज्यादा हो जाएगी. मैनेजर लैपटॉप पर होने वाली हर एक्टिविटी को देखेंगे और कम से कम 8 घंटे काम करने पर जोर देंगे. अगर कोई नियम नहीं मानता है तो कंपनी की नीतियों के हिसाब से उस पर कार्रवाई हो सकती है. अब ये सीनियर मैनेजरों और कंपनी के नेतृत्व वाली टीम पर भी लागू होगा. 19 फरवरी से ये नियम उन सभी कर्मचारियों पर लागू होगा जो डिजिटल फाउंडेशन सर्विसेज (DFS) विभाग में E0 से E3 लेवल तक काम करते हैं. ये वो ही विभाग है जो हाइब्रिड वर्क मॉडल में पहले ही काम कर रहा था.