Honor जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन सीरीज, Honor 200, लॉन्च करने वाला है. कंपनी के भारतीय सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तो इसकी झलक दिखाई दे ही रही है, साथ ही Amazon India ने भी इस फोन के लिए एक प्रमोशनल पेज बना दिया है. ये संकेत दे रहे हैं कि लॉन्च होना अब बहुत करीब है. Honor 200 सीरीज में तीन फोन हैं - Honor 200 Lite, Honor 200 और Honor 200 Pro. ये सीरीज पिछले महीने ही ग्लोबली बाजार में लॉन्च हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आ रहा Honor 200 Pro


कंपनी ने ये तो कन्फर्म कर दिया है कि सीरीज़ का सबसे एडवांस मॉडल Honor 200 Pro भारत में आएगा, लेकिन ये अभी साफ नहीं है कि बाकी कम दाम वाले Honor 200 और Honor 200 Lite मॉडल भी आएंगे या नहीं. जैसा कि नाम से पता चलता है, Honor 200 Pro सबसे दमदार फोन है. 



प्रोसेसर होगा लेटेस्ट


इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर लगा है. इसकी स्क्रीन एकदम खास है - 6.7 इंच की घुमावदार OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और 4,000 nits की ब्राइटनेस. कैमरे की बात करें तो पीछे तीन कैमरे हैं - 50MP मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो. सामने की तरफ एक खास से डिज़ाइन में 50MP का मेन कैमरा और साथ में 2MP का डेप्थ सेंसर है.


कितनी हो सकती है कीमत


दोनों ही फोन (Honor 200 और Honor 200 Pro) में Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और 5200 mAh की बैटरी लगी है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सिर्फ Pro मॉडल में ही 66W वायरलेस चार्जिंग मिलती है. भारतीय कीमतों का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यूके में Honor 200 की कीमत £499 (लगभग 53,000 रुपये) और Honor 200 Pro की कीमत £699 (लगभग 74,000 रुपये) है.