How Long Shoud Use Geyser: सर्दियों का मौसम कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है. इस सीजन में ज्यादातर घरों में पानी को गर्म करने के लिए गीजर का यूज किया जाता है. आमतौर पर गीजर को बाथरूम में इंस्टॉल किया जाता है. मार्केट में कई तरह के गीजर है, लेकिन इसमें इलेक्ट्रिक और गैस गीजर प्रमुख हैं. आमतौर पर घरों में इन्ही दो तरह के गीजर का इस्तेमाल किया जाता है. आमतौर पर गीजर का यूज पानी को गर्म करने के लिए किया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि गीजर को लगातार कितने घंटों तक इस्तेमाल करना चाहिए? गीजर को ज्यादा देर तक लगातार चलाने से कई समस्याएं हो सकती हैं. आइए आपको बताते हैं कि गीजर को कितनी देर तक यूज करना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्यादा देर तक क्यों नहीं करना चाहिए Geyser का इस्तेमाल
ओवरहीटिंग -
गीजर को लगातार चलाने से पानी बहुत ज्यादा गर्म हो सकता है और गीजर ओवरहीट हो सकता है. इससे गीजर खराब हो सकता है या आग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है.
बिजली का बिल - गीजर बिजली की खपत करता है. इसे लगातार चलाने से आपके बिजली का बिल काफी बढ़ सकता है.
पानी की बर्बादी - अगर गीजर लगातार चलता रहेगा तो बहुत सारा गर्म पानी बर्बाद होगा.


यह भी पढ़ें - iPhone नहीं ये है Apple का सबसे महंगा डिवाइस, फीचर्स जानकर फटी रह जाएंगी आंखे


कितने घंटे चलाना चाहिए Geyser 
हाई-क्वालिटी गीजर -
हाई-क्वालिटी गीजर को लगातार 1-2 घंटे तक चलाया जा सकता है. अच्छे ब्रांड का गीजर सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है.
सामान्य गीजर - सामान्य गीजर को लगातार 30 मिनट से 1 घंटे तक चलाना चाहिए. 


यह भी पढ़ें - टेलीकॉम मार्केट में धमाल मचा रहा Jio का ये प्लान, Mukesh Ambani 152 रुपये में दे रहे इतने सारे फायदे


Geyser का इस्तेमाल करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए
गीजर को रेगुलरली साफ करें - 
गीजर को नियमित रूप से साफ करने से उसमें जंग लगने से बचाया जा सकता है.
गीजर को सही जगह पर लगाएं - गीजर को ऐसी जगह पर लगाएं जहां हवा का आवागमन अच्छे से हो.
गीजर के तारों की जांच करें - गीजर के तारों की नियमित जांच करें और अगर कोई तार खराब हो तो उसे तुरंत बदल दें.
गीजर के पास पानी का छिड़काव न करें - गीजर के पास पानी का ज्यादा छिड़काव करने से वह खराब हो सकता है.