Smartphone Speaker Cleaning Tips: हम सभी जानते हैं कि समय के साथ हमारे स्मार्टफोन्स की आवाज कमजोर पड़ जाती है. इसका कारण स्पीकर में जमा धूल और गंदगी है। ये गंदगी धीरे-धीरे स्पीकर के छोटे-छोटे छिद्रों को बंद कर देती है, जिससे आवाज साफ नहीं सुनाई देती. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन के स्पीकर को साफ कर सकते हैं और उसकी आवाज को पहले जैसा बुलंद बना सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सॉफ्ट ब्रश का करें इस्तेमाल


एक मुलायम ब्रश या पुराने टूथब्रश से धीरे-धीरे स्पीकर के छिद्रों में जमी धूल को हटाएं. एक छोटी कंप्रेस्ड एयर कैन से हल्का सा हवा का झौंका देकर धूल को बाहर निकालें.


आइसोप्रोपिल अल्कोहल


एक रुई के फाहे को आइसोप्रोपिल अल्कोहल में डुबोएं और धीरे से स्पीकर को साफ करें. ध्यान रखें कि अल्कोहल सीधे स्पीकर पर न डालें. अल्कोहल से साफ करने के बाद एक सूखे कपड़े से स्पीकर को पोंछ लें.


डेंटल फ्लॉस


डेंटल फ्लॉस को धीरे से स्पीकर के होल्स में डालकर गंदगी को निकालें. यह तरीका थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है, इसलिए ध्यान से करें.


स्टिकी पिक-अप टूल


एक स्टिकी पिक-अप टूल का इस्तेमाल करके स्पीकर के अंदर के छोटे-छोटे कणों को हटाएं.


इन चीजों का रखें ध्यान


फोन को बंद कर दें: साफ करने से पहले अपने फोन को बंद कर दें.
पानी का इस्तेमाल न करें: पानी से स्पीकर को नुकसान पहुंच सकता है.
जोर से न रगड़ें: धीरे से साफ करें ताकि स्पीकर को कोई नुकसान न पहुंचे.
वारंटी: अगर आपका फोन वारंटी में है, तो साफ करने से पहले निर्माता से संपर्क करें.