नई दिल्ली:  Whatsapp कम्युनिकेशन का महत्वपूर्ण टूल है. ऑफिस कम्युनिकेशन से लेकर पर्सनल कम्युनिकेशन में इसकी महत्ता काफी है. कम्युनिकेशन को पुख्ता बनाने के लिए मोबाइल के साथ-साथ इसका डेस्कटॉप पर भी चलन पॉपुलर है. कई बार लोग इस बात को लेकर कंफ्यूजन में रहते हैं कि डेस्कटॉप पर बिना ब्राउजर के Whatsapp का प्रयोग कैसे करें. लेकिन इसकी प्रक्रिया को जान इसे बड़ी आसानी से किया जा सकता है. आपके डेस्कटॉप पर बिना ब्राउजर के WhatsApp इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने कंप्यूटर पर WhatsApp डेस्कटॉप इंस्टॉल करने के लिए Microsoft Store, Apple App Store या WhatsApp की वेबसाइट से इसे डाउनलोड करें. WhatsApp डेस्कटॉप सिर्फ उन्हीं कंप्यूटरों पर काम करेगा, जिनमें Windows 8.1 या बाद का वर्जन macOS 10.10 या बाद का वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होंगे. सभी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम पर आप अपने ब्राउजर पर WhatsApp वेब का इस्तेमाल कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप अपने कंप्यूटर पर WhatsApp का इस्तेमाल दो तरीकों से कर सकते हैं
WhatsApp वेब: WhatsApp का ब्राउजर पर चलने वाला ऐप्लिकेशन.
WhatsApp डेस्कटॉप: ऐसा ऐप्लिकेशन जिसे आप अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं
WhatsApp वेब और डेस्कटॉप पर आपके फोन का WhatsApp अकाउंट ही चलता है. इन ऐप्स पर अलग से अकाउंट नहीं बनाए जा सकते हैं. आप जो मैसेज भेजते या पाते हैं, वे आपके फोन और कंप्यूटर पर दिखाई देते हैं. आप अपने फोन और कंप्यूटर पर सभी मैसेज देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें, Facebook पर पसंद आ गया है कोई Video, आसानी से करें डाउनलोड, बस करना होगा ये काम


WhatsApp डेस्कटॉप डाउनलोड करना
अपने कंप्यूटर के ब्राउजर में, WhatsApp डाउनलोड पेज पर जाएं फिर .exe या .dmg फ़ाइल डाउनलोड करें.
डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद, .exe या .dmg फाइल खोलें और इंस्टॉलेशन पूरा करने के लिए संकेतों का पालन करें.