Facebook पर पसंद आ गया है कोई Video, आसानी से करें डाउनलोड, बस करना होगा ये काम
Advertisement
trendingNow1941127

Facebook पर पसंद आ गया है कोई Video, आसानी से करें डाउनलोड, बस करना होगा ये काम

Facebook पर अक्सर हमें कोई वीडियो पसंद आ जाता है. लेकिन उसे कैसे डाउनलोड करें हम नहीं समझ पाते. ऐसे में आज हम आपको आसान तरीका बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.

Facebook पर पसंद आ गया है कोई Video, आसानी से करें डाउनलोड, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली: Facebook पर वीडियो का चलन समय के साथ काफी बढ़ गया है. ऐसे में हम वीडियो देखने में भी समय बिताते हैं. Facebook पर अक्सर बहुत सारी दिलचस्प बातें और वीडियो होते हैं. हम भी ऐसे ही फनी वीडियो को फोन में डाउनलोड करना पसंद करते हैं. लेकिन जो वीडियो हम फेसबुक पर देखते हैं उसे 'सेव' करने का विकल्प Facebook App में सेव होता है. फेसबुक से वीडियोज डाउनलोड करने के लिए वैसे तो बहुत सारे ऐप्स हैं. लेकिन, आपको सावधानी रखनी होगी. क्योंकि, कुछ ऐप्स आपको फोन की सिक्योरिटी के लिए खतरा हो सकते हैं. हम आपको बताते हैं आप Android फोन और लैपटॉप पर फेसबुक वीडियो कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

  1. Facebook से वीडियो डाउनलोड करना है आसान
  2. इस Link से हो जाएगा आपका काम आसान
  3. Facebook पर आपका Profile देखने वालों का भी लग जाएगा पता 

इस तरह से करें फेसबुक वीडियो डाउनलोड

-अगर आप किसी एंड्रॉइड फोन में फेसबुक चला रहे हैं और उस दौरान फोन में कोई दिलचस्प वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले उस फेसबुक वीडियो को ओपन करना होगा.
-अब आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे जहां आपको इसे टैप करना है और लिंक को कॉपी करना है. 
-अब आपको अपने ब्राउजर में fbdown.net साइट को ओपन करना है.
-वीडियो का लिंक यहां पेस्ट करें. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपको टैप करना है तो आपके सामने एक ऑप्शन आएगा कि आप किस फाइल में वीडियो को सेव करना चाहते हैं. 
-इस तरह आप इस प्रक्रिया का पालन करके फेसबुक वीडियो को एंड्रॉइड फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं.

Facebook पर यूं लगाएं पता किसने देखा आपका Profile
फेसबुक ऐसा जरिया है, जहां से लोगों की कई पर्सनल इंफॉर्मेशन भी सामने आ जाती हैं. क्या आपको पता है कि आप पता कर सकते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल देख रहा है. जी हां, एक सिंपल ट्रिक से आप पता कर सकते हैं कि किसने आपकी प्रोफाइल पर आकर ताका झांकी की है. कुछ ही सेकंड में उसकी प्रोफाइल आपके सामने खुलकर आ जाएगी. 

ये भी पढ़ें, Whatsapp पर पार्टनर ने गुस्से में कर दिया है आपको Block, इस Trick से ऐसे करें Unblock

फॉलो करिए यह स्टेप्स
- सबसे पहले आपको ब्राउजर खोलना होगा और उसमें फेसबुक लॉग-इन करना होगा.
- फेसबुक पर लॉगइन करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा.
- उसके बाद आप राइट क्लिक करिए. वहां आपको कई विकल्प नजर आएंगे. लेकिन आपको View Page Source पर जाना होगा.
- व्यू पेज सोर्स पर जाने के लिए आप CTRL+U कमांड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
- CTRL+F करके आप BUDDY_ID सर्च कीजिए.
- उसके आगे 15 डिजिट होंगे, आपको उसको कॉपी करना होगा.
- कॉपी करने के बाद आपको https://www.facebook.com/15 डिजिट डालने होंगे. उसके बाद सर्च करने के बाद, जिसने आपकी प्रोफाइल को देखा है, उसको आप देख पाएंगे.

Trending news