Wifi Speed Boost: अगर आपके घर में लगे हुए वाईफाई में स्पीड ही ना आए तो इससे काफी मुश्किल हो सकती है क्योंकि वाई-फाई का इस्तेमाल ज्यादातर लोग दफ्तर का काम करने के लिए करते हैं या फिर मनोरंजन में इसका इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादातर मामलों में ऐसा देखा जाता है कि दूर-दराज में जिन्होंने अपने घर में वाईफाई लगवाया है वहां अगर बारिश हो जाती है या मौसम खराब हो जाता है तो वाईफाई में दिक्कत आनी शुरू हो जाती है और इसकी स्पीड कम हो जाती है लेकिन आज हम आपको ऐसी पोजीशन बताने जा रहे हैं जहां पर वाईफाई को सेट कर देने पर इसकी स्पीड धुआंधार हो जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पोजीशन में रखना चाहिए वाईफाई राउटर


आप यकीन नहीं मानेंगे लेकिन वाईफाई राउटर को रखने के लिए एक खास जगह है और अगर आप यहां पर राउटर को रखते हैं तो यकीन मानिए इसकी स्पीड बेहतरीन मिलेगी साथ ही साथ आप सुपर फास्ट स्पीड में अपने दफ्तर का काम निपटा सकेंगे साथ ही इस पर मनोरंजन भी कर सकेंगे.


कौन सी है वह पोजीशन


अगर आपने अपने वाईफाई को किसी टेबल या डेस्क पर फिक्स किया हुआ है तो यहां पर आपको नहीं रखना चाहिए आपको अपने वाईफाई को खुले एरिया में रखना चाहिए जैसे हॉल, इतना ही नहीं वाईफाई के राउटर को थोड़ी ऊंचाई पर सेट करना चाहिए इससे घर के हर कमरे में इंटरनेट की स्पीड जबरदस्त रहती है और आप हाई स्पीड में काम कर सकते हैं. इस पोजीशन में वाईफाई राउटर रखने से आपको कभी भी कोई भी दिक्कत नहीं आएगी और स्पीड हमेशा धुआंधार बनी रहेगी.